Reliance Jio Removes These Prepaid Plans Silently: भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अचानक और चुपचाप कदम उठाते हुए 149 रुपये और 179 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को हटा किया है। टैरिफ बढ़ोतरी के बाद जियो ने ये दोनों प्लान पेश करना जारी रखा लेकिन इनकी वैलिडिटी कम कर दी थी। लेकिन, अब Jio ने इन प्लान्स को पूरी तरह से हटा दिया है। इसका मतलब है कि आउटगोइंग के लिए जियो का सिम एक्टिव रखना पहले से काफी महंगा हो गया है।
Jio के 149 और 179 रुपये वाले प्लान में पहले मिल रहे थे ये फायदे
जियो के इस मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ 20 दिनों की वैलिडिटी थी। इस दौरान रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली के फायदे दिए जाते थे। अब इस प्लान की वैलिडिटी को 6 दिन कम कर 14 दिन कर दिया गया है। बाकी सब फायदे वहीं हैं। जियो के 179 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में पहले 24 दिनों की वैलिडिटी थी। इस दौरान रोजाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस डेली दिए जाते थे। अब इस प्लान की वैलिडिटी 6 दिन कम कर दी है, अब यह प्लान 18 दिन तक वैलिड रहेगा बाकी फायदे वहीं रहेंगे।
Jio का नया मिनिमम वैलिडिटी रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो का नया मिनिमम वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान अब 189 रुपये का प्लान है। वहीं एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान केवल 10 रुपये सस्ता है। जियो के 189 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 2GB मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और जियो ऐप्स सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। अनजान लोगों के लिए, इस प्लान की कीमत पहले 155 रुपये हुआ करती थी। इसलिए यह प्लान 22% की बढ़ोतरी है।
Jio ने पिछले हफ्ते महंगे किए ये 17 प्लान्स
रिलायंस जियो ने अपने 17 प्रीपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। जियो के 209 रुपये वाले प्लान प्रीपेड प्लान की कीमत अब 249 रुपये हो गई है और इसकी वैधता 28 दिन की होगी। 239 रुपये का प्लान अब 299 रुपये का हो गया है और इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। वहीं 299 रुपये का प्लान अब महंगा हो कर 349 रुपये का हो गया है। 349, 399 और 479 रुपये वाले प्लान की कीमत अब क्रमशः 399 रुपये, 449 रुपये और 579 रुपये हो गई है।
इसे भी पढ़ें –
- ₹13,999 में Intel i5 प्रोसेसर और Windows 11 के साथ Lenovo का पॉवरफुल लैपटॉप, चेक स्पेसिफिकेशन
- NHAI Recruitment 2024: NHAI में मैनेजर बनने का गोल्डन चांस, 39000 से अधिक है सैलरी, फटाफट करें अप्लाई
- Gold Price Today: वेडिंग सीजन से पहले सोना ने दिखाए तेवर, चांदी की बढ़ी चमक, जानें क्या है ताजा रेट