Home Tec/Auto Vi यूजर को तगड़ा झटका; 19 रुपये वाले प्लान की कीमत 23...

Vi यूजर को तगड़ा झटका; 19 रुपये वाले प्लान की कीमत 23 रुपये

0
19 रुपये वाले प्लान की कीमत 23 रुपये

Vi यूजर को तगड़ा झटका लग चुका है जी हाँ , 19 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 23 रुपये हो गयी है। बता दें, Vi ने अपने सबसे सस्ते डेटा प्लान की कीमत पिछले साल जुलाई में भी बढ़ाई थी. तब इसकी कीमत 19 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये की गई थी. अब एक बार इस कीमत में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, अब यह प्लान 23 रुपये का हो गया है. इस प्लान में कंपनी 1GB इंटरनेट डेटा देती है और इसकी वैलिडिटी एक दिन की होती है. ताजा बढ़ोतरी के बाद यूजर्स को इस प्लान के लिए एक रुपये अधिक चुकाना होगा.

और पढ़ें –  Reliance Jio : Jio के 10 रुपये वाले प्लान पर, 90 दिन की वैलिडिटी, चेक डिटेल्स

जियो ने भी यूजर की तोड़ी कमर

रिलायंस जियो 19 रुपये में 1.5GB डेटा देती है. पहले इस प्लान की वैलिडिटी बेस प्लान के बराबर होती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. अब यूजर्स को 19 रुपये में 1.5GB डेटा तो मिलेगा, लेकिन इसकी वैलिडिटी घटाकर एक दिन कर दी गई है. यानी यह प्लान सिर्फ एक दिन ही वैलिड रहेगा.

Vi मार्च तक शुरू करेगी 5G सर्विस

Vi ने बताया है कि वह मार्च तक देश के 75 बड़े शहरों में 5G कनेक्टिविटी शुरू कर देगी. इन शहरों में उन इंडस्ट्रियल हब को टारगेट किया गया है, जहां डेटा की खपत ज्यादा है. कंपनी अपने 5G रिचार्ज प्लान्स की कीमत अन्य कंपनियों के मुकाबले 15 प्रतिशत तक कम रख सकती है. इससे एयरटेल और जियो पर अपने रिचार्ज प्लान सस्ते करने का दबाव बढ़ सकता है.

और पढ़ें – Redmi Note 13 Pro 5G : 200MP कैमरा वाला धाँसू फोन पर 11,350 रुपये की बम्पर छूट

Exit mobile version