Virat Kohli T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के आलोचकों को करार जवाब दिया है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें टी20 वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह को लेकर संदेह के बारे में बताया गया. द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली को टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड से बाहर रखा जा सकता है. जिसकी वजह वेस्टइंडीज और यूएसए के विकेट को माना जा रहा है. बता दें कि कोहली इस साल की शुरुआत में हुई अफगानिस्तान टी20 सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पहली बार इस सीरीज के जरिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. इस सीरीज में उन्होंने दो मैच खेले थे.
पाकिस्तानी पेसर का बयान
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने विराट कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए यह माना कि बिना उनके टीम नहीं बन सकती. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई शक ही नहीं. आप विराट कोहली के बिना अपनी टीम नहीं बना सकते, क्योंकि वह एक बहुत बड़े बल्लेबाज हैं. हम सभी ने देखा कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने क्या किया. विराट कोहली ने अपने दम पर भारत को वर्ल्ड कप में 3-4 मैच जिताए. अगर कोहली उन मौकों पर शानदार बल्लेबजी नहीं करते तो भारत 3-4 मैच हार जाता, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मैच भी शामिल थे, जहां भारत ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए थे. उन्होंने अपने दम पर मैच जिताया.’
जो सवाल उठा रहे वह गली क्रिकेट…
कोहली वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हालांकि, भारत ट्रॉफी उठाने में कामयाब नहीं हो सके, उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. इरफान ने कोहली के आलोचकों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो लोग उनकी जगह पर सवाल उठा रहे हैं वे गली क्रिकेट से हैं. उन्होंने कहा, ‘कोहली हाल के दिनों में मैच जीते हैं, उनकी जगह पर सवाल उठाना सही नहीं है. टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की जगह पर सवाल उठाने वाले लोग गली क्रिकेट से हैं.’
‘बेहतर स्ट्राइक रेट जरूरी’
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने टी20 फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘टी20 फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट महत्वपूर्ण है, यदि आप ज्यादा गेंदें खेलते हैं तो आपकी टीम पर दबाव बढ़ने लगता है. यदि आप 10 गेंदों पर 30 रन बनाते हैं तो अगले बल्लेबाज को कम दबाव महसूस होगा, लेकिन यदि आप रन-अ-बॉल खेलते हैं तो बाकी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बढ़ जाएंगी’ बता दें कि कोहली ने अब तक खेले 117 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50 से ऊपर की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 2922 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 1 शतक और 37 अर्धशतक भी हैं.