Home Sports Big Update! भारत की वर्ल्ड कप में हार के बाद BCCI ने...

Big Update! भारत की वर्ल्ड कप में हार के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, चेतन शर्मा सहित ये चयन करता हुए बाहर

0
Big Update! भारत की वर्ल्ड कप में हार के बाद BCCI ने उठाया बड़ा कदम, चेतन शर्मा सहित ये चयन करता हुए बाहर

BCCI Notification: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन रहा. इस बार ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप मेंं टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने से दो कदम दूर थी. जिसके बाद टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बढ़ा कदम उठाया है. जिसकी गाज किसी एक पर नहीं बल्कि कई सदस्यों पर गिरी है.

चयन समिति पर गिरी गाज (BCCI Selection Committee)

BCCI ने अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan Sharma) सहित पूरी वरिष्ठ चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. इनसाइडस्पोर्ट को बीबीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बदलाव होना था और स्वीकार करना होगा कि चयन में कुछ गलत फैसले हुए. जिसका खामियाजा हमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वर्ल्ड कप से बाहर होकर मिला.

हमें एक नई शुरुआत की जरूरत थी. हमें नए दृष्टिकोण और नई मानसिकता के साथ नए सिरे से शुरुआत करनी थी. वर्ल्ड कप के दौरान हमें वह परिणाम नहीं मिला जो हम चाहते थे और जय और आशीष के मेलबर्न से वापस आने के बाद हमने फैसला किया. अब हमारा पैनल पूरी तरह नया होगा जो नए सिरे से काम करता हुआ नजर आएगा.

बीसीसीआई की ओर से इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं के रूप में चेतन शर्मा और अन्य के कार्यकाल को समाप्त कर दिया है. चयन समिति पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में रही जिसके चलते हमने इन लोगों को बाहर कर दिया है. नाम –

  • चेतन शर्मा (अध्यक्ष)
  • देवाशीष मोहंती (सदस्य)
  • हरविंदर सिंह (सदस्य)
  • सुनील जोशी (सदस्य)

आपको बता दें कि हाल ही में रोजर बिन्नी को BCCI का नया अध्यक्ष बनाया गया है. जिसके बाद से ही नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे है. ऐसे में अब बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसके बाद इन पदों को भरा जाएगा.

Exit mobile version