Home News Big Update! iPhone 15 के लॉन्च होने के बाद, इन आईफोन्स को...

Big Update! iPhone 15 के लॉन्च होने के बाद, इन आईफोन्स को नहीं मिलेगा iOS 17 अपडेट

0
Big update! After the launch of iPhone 15, these iPhones will not get iOS 17 update

Big Update on iPhone 15  : iOS 17 को अगले महीने लॉन्च कर दिया जाएगा. लेकिन कुछ चुनिंदा आईफोन्स को ही यह अपडेट मिल पाएगा. इस सॉफ्टवेयर में नया स्टैंडबाय मोड, जर्नल ऐप और नए फॉर्मेट वाल मैसेजेस का ऑप्शन मिलता है. Apple इस साल आईफोन 15 के साथ iOS 17 सॉफ्टवेयर को लॉन्च करन वाला है. इसमें कई धमाकेदार फीचर्स मिलेंगे. लेकिन सभी आईफोन्स में iOS 17 का अपडेट नहीं मिलेगा.

अगर आप पुराने आईफोन्स का उपयोग कर रहे हैं तो iOS 17 का एक्सपीरियंस नहीं मिल पाएगा. अगर आपके पास 2017 का iPhone X या iPhone 7 या उससे भी पुराना मॉडल है तो यह अपडेट नहीं मिल पाएगा. इस सॉफ्टवेयर में नया स्टैंडबाय मोड, जर्नल ऐप और नए फॉर्मेट वाल मैसेजेस का ऑप्शन मिलता है.

अगर आप कंफ्यूज हैं कि आपके आईफोन को iOS 17 मिलेगा या नहीं, तो इसका भी जुगाड़ है. आप इसको फोन में ही देख सकते हैं. सेटिंग ऐप ओपनर करें, जनरल पर जाएं और अबाउट पर टैप करें. यहां आपको मॉडल का नाम दिखाई देगा. अगर आप iOS 17 को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो बीटा वर्जन तक पहुंच सकते हैं. हम आपको उन लिस्ट को बताने जा रहे हैं, जिसको iOS 17 का अपडेट मिलेगा.

इन फोन्स को मिलेगा iOS17

  • iPhone XS
  • iPhone XS Max
  • iPhone XR
  • iPhone 11
  • iPhone 11 Pro
  • iPhone 11 Pro Max
  • iPhone 12
  • iPhone 12 Mini
  • iPhone 12 Pro
  • iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 13
  • iPhone 13 Mini
  • iPhone 13 Pro
  • iPhone 13 Pro Max
  • iPhone SE (second generation and later)
  • iPhone 14 (including Plus)
  • iPhone 14 Pro

अगर आपके पास इनमें से कोई भी आईफोन नहीं है तो आपको iOS 17 का अपडेट नहीं मिलेगा. आपको नए सॉफ्टवेयर को अपडेट करने का नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा. अगर आप iOS 17 का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नया आईफोन खरीदना पड़ेगा.

 Read Also: UP Police Recruitment : यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, फटाफट चेक करें डिटेल्स

Exit mobile version