Home News Big Update! वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ऋषभ...

Big Update! वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ऋषभ पंत जैसा खतरनाक खिलाड़ी, अचानक आया चौंका देने वाला अपडेट

0
Big Update! वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेगा ऋषभ पंत जैसा खतरनाक खिलाड़ी, अचानक आया चौंका देने वाला अपडेट

WTC FINAL 2023: भारतीय टीम आईपीएल के खत्म होने बाद इंग्लैंड के टूर पर जा चुके है जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप(World Test championship) खेलने वाली है। इसके बाद टीम इंडिया(Team india) को कई और देशों के दौरे पर जाना है जिसमे एक देश है वेस्टइंडीज (West Indies)है जहां भारतीय टीम को वेस्टइंडीज टीम के साथ दो टेस्ट, तीन वनडे और पाँच टी20 मैच खेलने है।

WTC से लौटने के बाद टीम इंडिया(Team India) इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज(West Indies) के लिए रवाना होगी। वहीं काफी टीम इंडिया(Team India) मे काफी समय से जसप्रीत बुमराह(jasprit bumrah) चोट के कारण टीम से बाहर है लेकिन हाल मे एक खिलाड़ी के प्रदर्शन से ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया मे इनके रिप्लेसमेंट के लिए खिलाड़ी तैयार हो चुका है।

इसे भी पढ़ें – WTC Final के लिए टीम इंडिया ने चली तगड़ी चाल टीम शामिल किया खतरनाक बल्लेबाज AUS गेंदबाजों के छुड़ा देगा छक्के

रोहित शर्मा की कप्तानी मे आकाश मधवाल डेब्यू को तैयार

भारतीय टीम(TEAM INDIA) जल्द ही वेस्टइंडीज सीरीज पर रवाना होने वाली है जिसमे टीम इंडिया मे काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। वेस्टइंडीज दौरे पर टीम मे कई युवा चेहरे खेलते हुए नजर आ सकते है। उन्ही मे से एक खिलाड़ी होंगे आईपीएल मे अपने प्रदर्शन से सबको मोहित करने वाले आकाश मधवाल(Akash Madhwal) का भी नाम आता है। काफी समय से जसप्रीत बुमराह(jasprit bumrah) अपने चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे है और इसके कारण उन्होंने काफी महत्वपूर्ण मैच को मिस किए है।

लेकिन बीसीसीआई(BCCI) ने अब बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर रोहित की कप्तानी मे आकाश मधवाल को टीम इंडिया मे मौका दे सकते है। इस साल आईपीएल(IPL) मे रोहित की कप्तानी मे उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। और जब भी मुंबई इंडियंस(MI) के कप्तान रोहित(Captain Rohit) को विकेट की जरूरत होती थी और वो जब भी मधवाल के पास जाते थे। तब मधवाल ने विकेट निकाल कर दिए। सीमित इकॉनमी के साथ तेज गेदबाजी के कारण भारतीय टीम के चयनकर्ता की नजर आकाश पर पड़ सकती है।

कैसा रहा है आकाश मधवाल का करियर

आईपीएल के 16वें संस्करण मे आकाश मधवाल का नाम काफी बार फैंस की जुबान पर आया है। आईपीएल के एक मैच मे जब मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मे मैच चल रही थी तब टीम के बड़े-बड़े सूरमा हैदराबाद के बल्लेबाज को आउट नहीं कर पा रहे थे, उस समय आकाश ने टीम को पहले दो विकेट निकाल कर दिए।

आकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आईपीएल 2023 में आठ मैच में 8.58 की इकॉनमी से 14 विकेट चटकाए जिसमे इन्होंने चार विकेट का गुच्छा भी बनाया था और एक बार पाँच विकेट भी लिए। वहीं इनके घरेलू प्रदर्शन की बात करे तो आकाश ने लिस्ट ए के 17 मैचों मे गेंदबाजी करते हुए 4.88 की इकॉनमी से 18 विकेट अपने नाम किए वहीं टी20 मे 30 मैच खेलते हुए 7.72 की इकॉनमी से 38 विकेट चटकाए है।

इसे भी पढ़ें – Big News! रोहित शर्मा के साथ हार्दिक पांड्या की हुई छुट्टी, 23 साल के खतरनाक खिलाड़ी को BCCI इस सीरीज के दौरान बनायेगी तीनों फॉर्मेट का कप्तान

Exit mobile version