Home Tec/Auto Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी! Galaxy A53 पर One UI 6.1 अपडेट

Samsung यूजर्स के लिए खुशखबरी! Galaxy A53 पर One UI 6.1 अपडेट

0
Samsung One UI 6.1 Update

Samsung One UI 6.1 Update : अगर आप भी एक Samsung यूजर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है बता दें, आपके पास Samsung Galaxy A53 डिवाइस है तो आपके लिए खुशखबरी है. Samsung ने इस स्मार्टफोन के लिए One UI 6.1 अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं इस अपडेट के बारे में डिटेल्स में।

Samsung Big Update: अगर आपके पास Samsung Galaxy A53 डिवाइस है तो आपके लिए खुशखबरी है. Samsung ने इस स्मार्टफोन के लिए One UI 6.1 अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है. ये अपडेट अभी शुरुआत में सिर्फ इंडोनेशिया और सिंगापुर में ही मिल रहा है. इस अपडेट में अप्रैल 2024 के सिक्योरिटी पैच के साथ कई नए फीचर्स और बदलाव भी शामिल हैं.

One UI 6.1 अपडेट कैसे पाएं?

इस अपडेट को चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में सेटिंग्स में जाएं. फिर सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर डाउनलोड एंड इंस्टॉल ऑप्शन को चुनें. आप चाहें तो Samsung की वेबसाइट से भी ये अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं.

इस अपडेट में क्या है खास?

Galaxy A53 डिवाइस पर One UI 6.1 अपडेट कई खास फीचर्स लेकर आया है. इस अपडेट की मदद से यूजर्स को कई खास सुविधाएं मिलती हैं. इसकी मदद से यूजर को एक तस्वीर से किसी खास चीज को कॉपी करके दूसरी तस्वीर में पेस्ट करने की सुविधा मिलती है. बेहतर फोटो एडिटिंग के लिए इमेज क्लिपिंग और गैलरी ऐप में सर्च फंक्शन में सुधार किया गया है. नए अपडेट में वीडियो एडिटर में वीडियो की स्पीड बदलने और Samsung Studio प्रोजेक्ट्स को दूसरे Galaxy डिवाइस पर भेजने की सुविधा दी गई है. साथ ही यूजर वॉलपेपर पर फ्रेम और इफेक्ट लगा पाएंगे.

कैलेंडर ऐप में अब आप अपने दिनों और रिमाइंडर को सेट करने के लिए कस्टम स्टिकर और आइकॉन इस्तेमाल कर सकते हैं. ये अपडेट आपको अलग-अलग मोड्स को रिऑर्डर करने, होम स्क्रीन से मोड्स को ऑन/ऑफ करने और Routines में नई चीजें जोड़ने की सुविधा भी देता है. नेत्रहीन लोगों के लिए भी इस अपडेट में खास Relumino Outline फीचर है.

महिलाओं की सेहत पर नजर रखने के लिए नए फीचर्स

इसके अलावा One UI 6.1 में नया Quick Share फीचर, Samsung Cloud में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और Samsung Wallet में पासकी सपोर्ट शामिल है. Samsung Health में महिलाओं की सेहत पर नजर रखने के लिए बेहतर फीचर्स, नए वर्कआउट विकल्प और पुरानी परफॉर्मेंस से तुलना करने की सुविधा भी मिली है.

कॉल फीचर्स में भी सुधार

छोटे-मोटे सुधारों के अलावा कॉल फीचर्स में भी सुधार हुआ है. वेदर विजेट अब ज्यादा जानकारी देता है और वॉयस डिक्टेशन से टेक्स्ट लिखना पहले से भी आसान हो गया है. अब आप सभी बंद ऐप्स को एक साथ खोल सकते हैं और Finder सेक्शन में Google Search इस्तेमाल करके इंटरनेट सर्च कर सकते हैं. बैटरी हेल्थ को सुरक्षित रखने के लिए भी ज्यादा ऑप्शन मिल गए हैं.

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version