IND vs NZ: जहां मुकाबला है वो देश – न्यूजीलैंड, मैदान- वेलिंग्टन, खेल रही दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड, फिर ये पाकिस्तानी चैलेंज है क्या? आपको बता दें सूर्यकुमार के सामने होगा ‘पाकिस्तानी चैलेंज’, 3 मैच में करना होगा ये बड़ा काम जानिए क्या करना होगा सूर्यकुमार को
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का बिगुल बज चुका है. वेलिंग्टन के मैदान से आगाज है. हार्दिक पंड्या की कमान में भारत यहां जीत तलाशेगा. लेकिन, निगाहें सूर्यकुमार यादव पर भी रहेंगी, जिनके सामने पाकिस्तानी चैलेंज मुंह बाए खड़ा है.
आप सोच रहे होंगे देश – न्यूजीलैंड, मैदान- वेलिंग्टन, खेल रही दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड, फिर ये पाकिस्तानी चैलेंज है क्या? तो इसका ताल्लुक एक कैलेंडर ईयर में T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज से जुड़ा है.
फिलहाल, एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक T20I रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम है, जिन्होंने 29 मैचों की 26 पारियों में 1326 रन बनाए हैं. उन्होंने ये कमाल साल 2021 में किया है.
मोहम्मद रिजवान के मुकाबले भारत के सूर्यकुमार यादव अभी 286 रन पीछे हैं. उन्होंने इस साल 29 मैच की 29 पारियों में 1040 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 9 अर्धशतक भी ठोके हैं.
साफ है सूर्यकुमार के पास रिजवान को पीछे छोड़ने का मौका है. लेकिन समस्या ये है कि ये काम इन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की सीरीज में ही करना होगा. क्योंकि इसके बाद भारत को इस साल T20 मुकाबला नहीं खेलना है. और अगर सूर्यकुमार यादव कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों में 286 रन नहीं बना सके तो फिर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड भी वो नहीं तोड़ सकेंगे.
इसे भी पढ़े-
-
IND vs NZ 2022 Live: Big News! वेलिंगटन में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने, बारिश के कारण अभी तक नहीं हुआ टॉस, जानिए मैच होगा या नहीं
-
Good News! Motorola इस दिन लॉन्च करेगा चुटकियों में फुल चार्ज होने वाला 5G Smartphone, ये होंगे धुआंधार फीचर्स
-
IND vs NZ: Latest Update! टी20 मैच से पहले वेलिंगटन से आई क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ने वाली खबर, बारिश बन सकती है वजह…जानिए मौसम का हाल