T20 World Cup 2022, India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. जसप्रीत बुमराह के चोटिल हो जाने की वजह से टीम में मोहम्मद शमी को जगह मिली है. शमी ने पिछले तीन महीने से क्रिकेट मैच नहीं खेला है. वह हाल में कोरोना से भी उबरे हैं. जानिए कप्तान रोहित शर्मा ने शमी पर क्या कहा… क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे मोहम्मद शमी? रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट
Read Also: Big News! T20 World Cup: विराट कोहली ने ऐसा जिम टेस्ट, वर्कआउट वीडियो हो रहा है जमकर वायरल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम टी20 विश्व कप में चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उतारने का जोखिम नहीं ले सकती थी जबकि उनके विकल्प मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमण से पूरी तरह उबर रहे हैं . टी20 विश्व कप से पहले कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस में रोहित ने शमी की फिटनेस को लेकर जानकारी दी. जुलाई से क्रिकेट नहीं खेले शमी को टीम में शामिल किया गया है.
रोहित ने कहा, ‘‘शमी को दो तीन सप्ताह पहले कोरोना हुआ था. उस समय उसे एनसीए बुलाया गया. उसने पिछले दस दिन में काफी मेहनत की है और अब वह ब्रिसबेन में है. वह कल हमारे साथ अभ्यास करेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसकी रिकवरी के बारे में जो कुछ सुना है, वह सकारात्मक है. उसने तीन चार गेंदबाजी सत्र में भाग लिए. हमने पिछले 12 महीने में खिलाड़ियों के प्रबंधन के लिये पूरे उपाय किये लेकिन चोट लग जाती है. टीम में जो भी हैं, उन्हें मैच अभ्यास मिला है.’’ बुमराह कमर की चोट के कारण टीम से बाहर है जिससे भारतीय गेंदबाजी कमजोर लग रही है.
रोहित ने कहा, ‘‘ बुमराह शानदार गेंदबाज है.
रोहित ने कहा, ‘‘ बुमराह शानदार गेंदबाज है. हमने उसकी चोट के बारे में कई विशेषज्ञों से बात की लेकिन जवाब सकारात्मक नहीं मिला. विश्व कप अहम है लेकिन उसका कैरियर उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है.वह 27-28 साल का ही है.’’ उन्होंने कहा कि उसे यहां खिलाकर जोखिम नहीं लिया जा सकता था. हमें उसकी कमी खलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन यह चलता रहता है. यही वजह है कि हमने पिछले एक साल में खिलाड़ियों का बड़ा पूल बनाया है. इतने मैच खेलने पर चोटें तो लगेंगी ही. पिछले एक साल में हमारा फोकस बेंच स्ट्रेंथ पर रहा है.’’ रोहित ने कहा कि उपलब्ध खिलाड़ियों से ही टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और चोटिल खिलाड़ियों के बारे में सोचते रहने से कुछ नहीं होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘इसके बारे में निराश होने से कुछ नहीं होगा क्या करना है, यह महत्वपूर्ण है. हम इसलिये ही यहां जल्दी आये हैं और दो अभ्यास मैच खेल चुके हैं, दो और खेलने हैं.’’ उन्होंने कहा कि हम पहले मैच के लिये पूरी तरह से तैयार हैं. आखिरी मिनट में कोई फैसला नहीं लेना है. सभी खिलाड़ियों को पहले ही बता दिया गया है.’’ भारतीय कप्तान को सूर्यकुमार यादव से भी काफी उम्मीदें हैं जो पिछले एक साल में भारत के नंबर एक टी20 बल्लेबाज रहे हैं.
बाबर आजम बोले-हम क्रिकेट पर बात नहीं करते
रोहित ने कहा, ‘‘वह अच्छे फॉर्म में है और उम्मीद है कि मध्यक्रम में आगे भी ऐसे ही खेलता रहेगा. वह आत्मविश्वास से भरा बेखौफ खिलाड़ी है और अपने हुनर का बखूबी इस्तेमाल करता है.’’ भारतीय टीम को 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है. रोहित और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से प्रेस कांफ्रेंस में सबसे ज्यादा सवाल दागे गए. उनसे यह भी पूछा गया कि टूर्नामेंट के दौरान मिलने पर वे आपस में क्या बात करते हैं. इस पर बाबर ने कहा, ‘‘हम क्रिकेट के बारे में बात भी नहीं करते.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ रोहित भाई मुझसे बड़े हैं. मैं उनसे सीखने की कोशिश करता हूं. उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है और मैं जो कुछ भी सीख सकता हूं, उनसे सीखता हूं.’’ इस पर रोहित ने कहा, ‘‘बाबर सही कह रहा है. हमें इस मैच की अहमियत पता है लेकिन इस पर बात करके दबाव बनाने का कोई फायदा नहीं. जब भी हम मिलते हैं तो एक दूसरे के परिवार के बारे में पूछते हैं. मैं इसकी पूरी टीम से मिला हूं.’’