Home News Big Update! रोहित शर्मा का ये फैसला टीम इंडिया को पड़ सकता...

Big Update! रोहित शर्मा का ये फैसला टीम इंडिया को पड़ सकता है भारी, AUS में इस खिलाड़ी ने कभी नहीं संभाली ये जिम्मेदारी

0

T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है. इस मुकाबले पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजरें रहेंगी जिसमें कप्तान रोहित शर्मा बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को मौका दे सकते हैं. रोहित शर्मा का ये फैसला टीम इंडिया को पड़ सकता है भारी, क्योंकि AUS में इस खिलाड़ी ने कभी नहीं संभाली ये जिम्मेदारी जानिए आखिर क्या है वजह

Read Also: White hair problem: क्या एक बार सफेद होने के बाद फिर से काले हो सकते हैं बाल? अपनाये ये तरीका कुछ ही दिनों में काले हो जायेंगे बाल

Dinesh Karthik stats in Australia: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर से करेगी. उसका पहला ही मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होना है. मेलबर्न में आगामी रविवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को मौका दे सकते हैं. कार्तिक के पास अनुभव है लेकिन एक रिकॉर्ड उनके खिलाफ जाता नजर आ रहा है.

Read Also: New Update! जसप्रीत बुमराह की चोट पर BCCI अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, कहा जल्द उठाए जाएंगे ये बडे़ कदम, जानिए वजह

कार्तिक को मिलेगा बतौर विकेटकीपर मौका!

IND vs AUS, 2022: नागपुर में पंत से पहले क्यों खेलने आए दिनेश कार्तिक, जानकर हो जाओगे शॉक्ड, ये थी वजह

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 23 अक्टूबर को खेला जाना है. इस मुकाबले पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की नजरें रहेंगी. खास बात है कि करीब एक लाख की दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम के सभी टिकट बिक चुके हैं. फैंस को भी बेसब्री से इस मैच का इंतजार है. कोई स्टेडियम में, कोई टीवी, रेडियो पर तो कोई ऑनलाइन ऐप पर इस मैच को देखेगा. हाल में एशिया कप-2022 में भी दोनों टीमें भिड़ी थीं. तब भारत ने लीग चरण में जीत दर्ज की, वहीं सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान जीता.

किसी भी मैच में नहीं की विकेटकीपिंग

दिनेश कार्तिक को बतौर विकेटकीपर मौका मिलने की पूरी संभावना है. उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में चार टी20 मैच खेले हैं. वह साल 2008 में पहली बार इस देश की मेजबानी में टी20 मैच खेले थे. फिर 2018 में उन्हें इस देश में टी20 खेलने का मौका मिला. खास बात है कि वह ऑस्ट्रेलिया में चारों ही टी20 मैच बतौर विकेटकीपर नहीं खेले हैं. इस देश में उनका औसत टी20 में 30 का है, जबकि इस फॉर्मेट में उनका ओवरऑल एवरेज 29.21 का है.

Read Also: Morning Tea Side Effects: Latest update! सुबह खाली पेट कभी न पिएं चाय, हो जाएंगे 5 बड़े नुकसान, जानकर हैरान हो जाओगे

पंत का औसत काफी कम

ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अभी तक तीन टी20 मैच खेले हैं और तीनों ही मैच में विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभाली. हालांकि इस देश में टी20 फॉर्मेट में उनका औसत केवल 10 का है जबकि टी20 में उनका औसत 24 का है. पंत के पास कार्तिक के मुकाबले एक टी20 मैच कम का अनुभव है. वहीं, कार्तिक का खेलना पाकिस्तान के खिलाफ तय ही माना जा रहा है.

Read Also: Latest update! Airtel and Jio 5G Service Cities List: इन शहरों को भी जल्द मिलेगी 5G की सौगात, Check here

Exit mobile version