Home News Blind T20 WC 2022: टीम इंडिया के नेत्रहीन खलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड...

Blind T20 WC 2022: टीम इंडिया के नेत्रहीन खलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास, बांग्लादेश को किया चोरों खाने चित्त

0
Blind T20 WC 2022: टीम इंडिया के नेत्रहीन खलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास, बांग्लादेश को किया चोरों खाने चित्त

Blind T20 WC 2022: आपको बता दें नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया है. यह तीसरी मौका है जब टीम इंडिया ने यह टी-20 वर्ल्ड कप जीता है. आपको ये भी बता दें टीम इंडिया के नेत्रहीन खलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास रच दिया है, बांग्लादेश को किया चोरों खाने चित्त आइये वीडियो के माध्यम से जानते है

क्रिकेट फैन्स के लिए एक और खुशखबरी आई है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को फाइनल में हराकर नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 120 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की.

भारत ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 का स्कोर बनाया था, टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया था. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर सिर्फ 157 ही रन बना पाई. इसी के साथ टीम इंडिया ने नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 पर कब्जा जमा लिया.

आपको बता दें कि यह तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता हो, इससे पहले 2012 और 2017 में भी नेत्रहीन टीम इंडिया ने यह टूर्नामेंट जीता है.

भारत की ओर से जड़े गए दो शतक

भारत की ओर से इस मैच में दो शतक आए, जिसमें सुनील रमेश ने 63 बॉल में 136 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान अजय रेड्डी ने 50 बॉल में 100 रन बना डाले, टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 277 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 157 रन बना पाई, उसने 3 विकेट खोए थे. IND Women vs AUS Women 4th T20I Highlights: भारत बुरी तरह से 7 रनो से हारा, सीरीज पर भी टीम इंडिया का कब्ज़ा ख़त्म

Exit mobile version