Friday, November 22, 2024
HomeEntertainmentBollywood New Trends: सोशल मीडिया से बाहर निकले सितारे, ऐसे करने लगे...

Bollywood New Trends: सोशल मीडिया से बाहर निकले सितारे, ऐसे करने लगे घर-घर फिल्म प्रमोट , देखकर आप दंग रह जायेंगे

For Film Promotion: जनता ही भगवान है. कुछ साल पहले तक सिर्फ सोशल मीडिया पर बाजीगरी करने वाले सितारे फिर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं.आखिर वजह है लोगों का बॉलीवुड से मोह भंग हो रहा है . अब सितारे भी जानने लगे है कि बिना पर्सनल कनेक्ट के अब बात नहीं बनेगी. इसलिए सितारे अब ग्राउंड पर आकर अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे है |

Bollywood New Trends: सोशल मीडिया से बाहर निकले सितारे, ऐसे करने लगे घर-घर फिल्म प्रमोट , देखकर आप दंग रह जायेंगे
Bollywood New Trends: सोशल मीडिया से बाहर निकले सितारे, ऐसे करने लगे घर-घर फिल्म प्रमोट , देखकर आप दंग रह जायेंगे

Social media marketing: कोरोना काल के बाद बॉलीवुड की फिल्में लगातार पिटने से सितारों के होश उड़े हुए हैं. पिछले पांच-छह साल से ये सितारे ज्यादातर सोशल मीडिया पर ही फिल्म प्रमोट कर रहे थे.जैसे – ट्विटर, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम के भरोसे बैठे इन ऐक्टरों का कनेक्ट फैंस से टूट गया था. ज्यादा से ज्यादा ये कपिल शर्मा के शो में जाते थे. लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड लंबा चला और सितारों को लोगों ने खरी-खरी सुनाई, उनकी बेइज्जती की, इससे सितारों को गलती का एहसास हो गया. इसीलिए इन दिनों सितारे जमीन पर दिखाई दे रहे हैं. सितारे ये भी जानते है , जनता ही भगवान है उनके फिल्म के प्रोमशन के लिए और उनके नाम को कायम रखने के लिए

सितारे घूम रहे शहर-शहर आखिर अचानक ऐसा क्यों

बीते दो महीने में रिलीज फिल्मों में बॉलीवुड सितारे फिर शहर-शहर जाकर लोगों से मिलने और उनसे पर्सनल कनेक्ट बनाने में लगे हैं. क्यों की पांच साल से कोई हिट फिल्म नहीं देने वाले वरुण धवन की जुग जुग जीयो शुक्रवार को आ रही है और बीते पांच दिनों में वह छह शहरों के चक्कर काट चुके हैं. वरुण-कियारा और अनिल कपूर-नीतू सिंह ने चंडीगढ़, जयपुर, पुणे, अहमदाबाद और दिल्ली में अपनी फिल्म को प्रमोट किया. इसी तरह सम्राट पृथ्वीराज चौहान के लिए चुनिंदा मीडिया को समय देने वाले अक्षय कुमार मंगलवार को अपनी फिल्म रक्षाबंधन के ट्रेलर रिलीज के लिए दिल्ली में थे.

सितारे घूम रहे शहर-शहर आखिर अचानक ऐसा क्यों
सितारे घूम रहे शहर-शहर आखिर अचानक ऐसा क्यों

रणबीर भी अब हो गये है अलर्ट

सम्राट पृथ्वीराज पिटने के बाद यशराज फिल्म्स ने पूरा ध्यान अगली फिल्म रणबीर कपूर स्टार शमशेरा पर लगा दिया है. आज इसका टीजर सोशल मीडिया में रिलीज हुआ लेकिन फिल्म का ट्रेलर तीन अलग-अलग शहरों में भव्य ढंग से रिलीज करने की योजना है. रणबीर ने देश के टायर-2 और टायर-3 शहरों में जाकर फिल्म को प्रमोट करने की प्लानिंग बनाई है. रणबीर की ब्रह्मास्त्र सितंबर में आनी है. इस लिहाज से यह साल उनके करिअर के लिए निर्णायक साबित होगा.

भूल भुलैया 2 को हुआ फायदा जाने कैसे

2022 में अब तक बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट बनी कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी-तब्बू स्टारर भूल भुलैया 2 की टीम ने पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली, लखनऊ, इंदौर, जयपुर और वड़ोदरा जाकर प्रचार किया था. लोगों से मेल-मुलाकात की थी. आखिर शहर-शहर जाकर प्रमोट करने का फायदा फिल्म को मिला. इससे बाकी ने सबक लिया. बॉलीवुड सितारों के बर्ताव में इस बदलाव से इंडस्ट्री के जानकार खुश हैं. उनका मानना है कि अगर अब भी ये नहीं सुधरे और इनकी फिल्में नहीं चली तो आने वाले दिनों में इन्हें घर-घर जाकर फिल्म प्रमोट करने की नौबत आ सकती है.

 

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments