Home News ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ पीयूष चावला बने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट...

ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ पीयूष चावला बने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

0
ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ पीयूष चावला बने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज पीयूष चावला आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की। पीयूष चावला ने रिंकू सिंह को पवेलियन भेजकर अपना खाता खोला।

गेंदबाज पीयूष चावला रिंकू सिंह को 9 रन के स्कोर पर भेजा पवेलियन

रिंकू सिंह 8 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई इंडियंस के लिए जारी सीजन में पीयूष चावला काफी सफल गेंदबाज रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने टीम के लिए विकेट चटकाए हैं।

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। चहल ने जारी सीजन में 200 विकेट पूरे किए और वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने। पीयूष चालवा 184 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो ने 183 विकेट झटके हैं। भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 178 विकेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं।

पीयूष चावला उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं

पीयूष चावला उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने शुरुआत में पंजाब किंग्स के लिए खेला। इसके बाद 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 2019 तक वह टीम के साथ रहे। 2020 में चेन्नई के लिए खेला और फिर 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए।

इससे पहले नुवान तुषारा ने पावरप्ले में कोलकाता नाइट राइडर्स का शीर्ष क्रम धराशाई कर दिया था। तुषारा ने अपने शुरुआती दो ओवर में ही तीन विकेट चटका लिए थे। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे ने पारी को संभाला। वेंकटेश अय्यर 52 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 169 रन ही बना सकी।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version