Home News “सांस रोक देने वाला मुकाबला”, भारत – ऑस्ट्रेलिया निर्णायक वनडे आज, आस्ट्रेलिया...

“सांस रोक देने वाला मुकाबला”, भारत – ऑस्ट्रेलिया निर्णायक वनडे आज, आस्ट्रेलिया ने जीता टॉस भारत करेगा पहले गेंदबाजी

0
"सांस रोक देने वाला मुकाबला", भारत - ऑस्ट्रेलिया निर्णायक वनडे आज, आस्ट्रेलिया ने जीता टॉस भारत करेगा पहले गेंदबाजी

IND v AUS ODI Live Streaming:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी. टीम इंडिया की नजर लगातार 8वीं वनडे सीरीज जीतने पर है.

भारतीय टीम का कारवां चेन्नई पहुंच चुका है. यहां मेजबान टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मैच खेला जाएगा. फिलहाल दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी.

इसे भी पढ़ें – WPL 2023: हार के बाद गुजरात जायंट्स टीम के खिलाड़ी हुए गुस्से से लाल, बताया कोच और मेंटॉर को जिम्मेदार, फ्रेंचाइजी जानकर हुई शॉक्ड

टीम इंडिया पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है. शुरुआती दोनों वनडे में उसका टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. ऐसे में चेन्नई में उसे इस गलती से बचना होगा. दूसरी ओर, कंगारू टीम विशाखापत्तनम में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है. चेन्नई में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 साल बाद वनडे में भिड़ रही हैं. टीम इंडिया की नजर अपने घर में लगातार आठवीं वनडे सीरीज जीतने पर लगी है. भारतीय टीम 2019 से अभी तक घरेलू सरजमीं पर कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच आज तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं. निर्णायक मुकाबला रोमांच से भरपूर होगा. दोनों टीमें सीरीज जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 साल बाद वनडे में भिड़ रही हैं. इससे पहले दोनों साल 2017 में यहां आमने सामने हुई थीं. तब भारत ने बाजी मारी थी.ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी  चुनी है.

मेजबान टीम इंडिया अपने घरेलू सरजमीं पर लगातार आठवीं वनडे सीरीज जीतने की ओर नजरे गड़ाए हुए है. भारतीय साल 2019 के बाद से अभी तक अपने घर में कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है. तब ऑस्ट्रेलिया ने ही उसे 3-2 से हराया था. भारत ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे में कंगारुओं को 5 विकेट से मात दी थी जबकि विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया था. भारत ने यहां 13 में से 7 वनडे जीते हैं. चेन्नई में 21 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 15 मैच में टॉस जीतने वाली टीम को विजय हासिल हुई है.

टीम इंडिया को यदि तीसरा मुकाबला जीतना है तो उसके टॉप ऑर्डर को परफॉर्म करना होगा. जो पिछले दो वनडे में बुरी तरह फेल रहा है. भारत को खतरनाक पेसर मिचेल स्टार्क को शुरुआत में संभलकर खेलना होगा, जो इस समय प्रचंड फॉर्म में हैं. मिशेल मार्श को टीम इंडिया के गेंदबाज कैसे रोक पाते हैं यह देखना दिचलस्प होगा.

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा?
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे होगा.
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच की लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच की लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं.
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच को फ्री में कैसे देख सकते हैं ?
  • डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच को फ्री में देखा जा सकता है. साथ ही जियो टीवी पर भी निशुल्क आप इस मैच का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस को लगा तगड़ा झटका, डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या के बीच अनबन

Exit mobile version