Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा की जल्द ही भारतीय टी 20 टीम में वापसी हो सकती है।
Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय टीम के दो सबसे बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक लंबे अरसे से टी 20 टीम से का रास्ता दिखा दिया गया है। दरअसल BCCI के रोहित और विराट को भारतीय टी 20 टीम से बाहर निकालने के पीछे का कारण टी 20 वर्ल्ड कप है। पिछली साल भारतीय टीम को रोहित की कप्तानी में टी 20 वर्ल्ड टेस्ट के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम से हार का सामना करना पड़ा था।
इसे भी पढ़े – IND vs WI: रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज दौरे से पहले लिया बड़ा फैसला! इन तीन खिलाड़ियों को किया तीनों फॉर्मेट से बाहर
जिसके बाद से ही दोनों खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों की जल्द ही टी20 टीम में वापसी हो सकती है। रोहित की गैर मौजूदगी में टी 20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है।
Rohit Sharma and Virat Kohli Comeback: इस समय भारतीय टीम का ध्यान ओडीआई वर्ल्ड कप पर केंद्रित है और इससे पहले टीम का ध्यान वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मुकाबले पर था। अगले साल टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में BCCI जल्द ही एक नया चीफ सेलेक्टर चुनने वाली है, जो रोहित शर्मा, विराट कोहली, अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों के टी 20 क्रिकेट में भविष्य के बारे में विचार करेगा।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, ‘चीफ सेलेक्टर का एक काम सभी खिलाड़ियों से उनकी भविष्य की योजनाओं पर बात करने का होता है। रोहित और विराट महान खिलाड़ियों में से हैं। यह उनका फैसला होगा कि वह क्या करना चाहते हैं। लेकिन आईपीएल के साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलना किसी के लिए आसान काम नहीं होगा।’
Will Rohit and Virat do their t20 comeback?: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली और रोहित शर्मा को अगले साल होने वाली टी 20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ओडीआई वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का सारा ध्यान टी 20 वर्ल्ड कप 2024 पर होगा। हमनें अंतिम बार साल 2007 में टी 20 वर्ल्ड कप जीता है। ऐसे में भारतीय टीम अगले वर्ल्ड कप को लेकर काफी ज्यादा तैयारियां करने वाली है।