Asia Cup 2023, Team India Squad: एशिया कप 2023 के शुरू होने में अब 20 दिन से भी काम का समय रह गया है। यही कारण है कि सभी भारतीय फैंस एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को लेकर काफी चिंता में हैं। हालांकि अब फैंस को ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
क्योंकि बीसीसीआई जल्द ही एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है। दरअसल, इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसमें भारतीय टीम ने तीन मैच खेल लिए हैं और 12 और 13 तारीख को चौथा और पांचवा T20 मुकाबला खेला जाना है। जिसके बाद बीसीसीआई एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है इस बार का एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। इस एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। आइए जानते हैं कैसी होगी भारतीय टीम।
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
इस बार के एशिया कप में एक बार फिर टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं उपकप्तान पद की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है। इस एशिया कप टीम इंडिया में बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को मौका दिया जाना लगभग तय है। हालांकि, इनके साथ ही ईशान किशन को भी रिजर्व ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
वहीं मिडिल ऑर्डर में नंबर तीन पर विराट कोहली और नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव को चुना जा सकता है। लेकिन श्रेयस अय्यर के फिट होने के बाद नंबर 4 पर उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। नंबर 5 के लिए केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया जाएगा।
टीम में बतौर ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया जा सकता है। वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है।
एशिया कप 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम
- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल
- विराट कोहली, ईशान किशन
- सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर
- केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या
- रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव
- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
- युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार।
Read Also: ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम लिस्ट हुई जारी, यहाँ देखें टीम लिस्ट