Home News BSNL Big update! अब इन शहरों में मिलेगी BSNL की सुपर फास्ट...

BSNL Big update! अब इन शहरों में मिलेगी BSNL की सुपर फास्ट कनेक्टिविटी

0
BSNL Big update! अब इन शहरों में मिलेगी BSNL की सुपर फास्ट कनेक्टिविटी

BSNL’s super fast connectivity : अब BSNL ने अपने यूजर को सुपर फास्ट कनेक्टिविटी देने का पूरा प्लान बना लिया है। BSNL इन शहरों में जल्द ही super fast connectivity की सुबिधा प्रदान करने वाली है। बता दें, BSNL 4G को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स को जल्द ही सुपरफास्ट कनेक्टिविटी देने वाली है। कंपनी ने इसके लिए बड़ी तैयारी कर ली है। कंपनी उत्तर भारत में 3,500 4G टॉवर लगाने जा रही है।

BSNL सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी 4G सर्विस को जल्द पूरे देश में लॉन्च करेगी। जहां एक तरफ प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां 5G सेवाएं शुरू कर चुके हैं, वहीं BSNL यूजर्स 2G/3G सर्विस ही यूज कर रहे हैं। सरकार ने पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी की सर्विस अपग्रेड करने की तैयारी कर ली है। BSNL 4G सेवा शुरू होने से यूजर्स को सुपरफास्ट इंटरनेट सेवाएं मिलने लगेंगी।

उत्तर भारत में लगेंगे 3500 4G टॉवर

सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL ने अपनी 4G सर्विस को चालू करने के लिए उत्तर भारत के 5 मुख्य राज्यों में 3500 टॉवर लगाने की घोषणा की है। BSNL के ये बेस ट्रांसिवर स्टेशन (BTS) पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश (वेस्ट) में लगाए जाएंगे। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण कुमार पुरवार ने इसके अलावा 4G सर्विस को मध्य प्रदेश, तामिलनाडु समेत अन्य रीजन में एक्सपेंड करने की भी घोषणा की है।

BSNL इस साल अप्रैल तक तामिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 4G सर्विस लॉन्च कर सकती है। इन दक्षिण भारत के इन राज्यों में कंपनी के 4,200 4G टावर लगाए जा रहे हैं। 4G सेवा नहीं होने की वजह से BSNL के यूजर्स लगातार कम हो रहे हैं। TRAI की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL का मार्केट शेयर दिसंबर 2023 तक घटकर महज 7.94 प्रतिशत रह गया है।

सरकार ने किया बड़ा निवेश

BSNL की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने 24,500 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला किया है। कंपनी के 1 लाख नए मोबाइल टावर्स देशभर में लगाए जाएंगे। वहीं, BSNL अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी में भी है। 4G सर्विस लॉन्च होने के बाद कंपनी 5G सर्विस को भी जल्द लॉन्च कर सकती है। इसके लिए कंपनी ने पिछले दिनों Ericssion के साथ साझेदारी की है।

Read Also: Samsung Galaxy a54 Launch Date, Specifications & Price in India: मार्च महींने में लॉन्च हुआ Samsung का तगड़ा फोन कीमत बस इतनी

Exit mobile version