BSNL यूजर्स अपने ग्राहकों के लिए शानदार तोहफा लेकर आयी है बता दें अब कम दाम में ज्यादा वेलिडिटी मिलेगी। Vi और Jio का धंधा होगा बंद, BSNL ने यूजर्स को दिया शानदार तोहफा, बड़ा दी अपने प्लान्स की वेलिडिटी,जाने जानकारी नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस नए आर्टिकल में आज हम आपको एक नहीं जानकारी बता देने वाले हैं भारत की सबसे बड़ी सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है इसी के साथ सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी प्रदान कराई है वही यूजर्स को अब पहले के मुकाबले ज्यादा बेनिफिट्स मिलने वाले हैं।
BSNL ने यूजर्स को दिया शानदार तोहफा
बीएसएनएल की ओर से पहले भी प्लांस की वैलिडिटी को बढ़ाया गया था वहीं अब नए ब्लाउज भी आपको कंपनी की ओर से जोड़े जाएंगे और आपको नए रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी बढ़ाने के साथ शानदार कैसे भी ऑफर्स भी मिलने वाले हैं इसी के साथ यही यूजर्स को लंबे समय तक फोन रिचार्ज करने की आजादी से छुटकारा देने वाला है।
Stretch Your Plan Further, Get 15 Bonus Days Validity with unlimited voice on our #PV999 Plan! #RechargeNow: https://t.co/zofxkm5GeL (For NZ,WZ & EZ), https://t.co/TCShzaW0a4 (For SZ)#BSNL #BSNLRecharge pic.twitter.com/qM0L5lxtre
— BSNL India (@BSNLCorporate) April 5, 2024
वही आपको इस नए रिचार्ज प्लान में 4G की सेवा बेहतरीन मिलने वाली है 4g सर्विस को और बेहतरीन बनाने के लिए इसके नए टावर और नई सर्विस को लांच किया जाएगा इसकी टेस्टिंग अभी चल रही है हालांकि यह कुछ राज्यों में शुरू भी हो चुका है महाराष्ट्र गुजरात और पंजाब में टेस्टिंग लगभग पूर्ण हो चुकी है इसी के साथ लिए जानते हैं इसके नए प्लांस की जानकारी
बीएसएनएल की ओर से आने वाले इस रिचार्ज प्लान की वैधता 120 दिनों की होने वाली है इसी के साथ आपको इसमें 30 दिनों की अलग से वैलिडिटी देखने के लिए मिल रही है अब आपको यह 120 नहीं बल्कि 150 दिनों की वैलिडिटी के साथ देखने के लिए मिलने वाला है और इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग अनलिमिटेड डाटा और देश के सभी टेलीकॉम कंपनी ऊपर मुक्त कॉलिंग का सपोर्ट मिलने वाला है।
विस्तारित वैधता के साथ 999 रुपये का रिचार्ज प्लान: विवरण
बीएसएनएल का 999 रुपये का रिचार्ज प्लान 200 दिनों की वैधता के साथ आएगा, जिसमें 215 दिनों की विस्तारित वैधता अवधि का दावा किया गया है। इस प्लान में यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लाभ जैसे एसएमएस या मुफ्त डेटा के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सेवाओं का आनंद ले पाएंगे।
Maximize Your Connectivity, enjoy 20 Additional Days Validity, Unlimited voice, 100 SMS per day on our #PV699 Mobile Plan! #RechargeNow: https://t.co/hlajhfitqU (For NZ,WZ & EZ), https://t.co/NnPwzSn9Hj (For SZ)#BSNL #BSNLRecharge #ExtraValidity pic.twitter.com/TLHKRw38Uc
— BSNL India (@BSNLCorporate) April 4, 2024
हालांकि, सब्सक्राइबर्स को अभी भी 2 महीने तक पीआरबीटी-फ्री रिंगटोन का फायदा मिलेगा।
बीएसएनएल ने अपने उपयोगकर्ताओं को उन्नत मूल्य और सुविधा प्रदान करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए इन रिचार्ज योजनाओं की वैधता को बढ़ाने का फैसला नहीं किया।
इसे भी पढ़ें –
- Motorola ने लॉन्च किया triple camera quality वाला जबर्दस्त फोन, चेक करें कीमत,पॉवरफुल फीचर्स
- World cup 2024 : क्या सूर्यकुमार की जगह वर्ल्ड कप स्क्वाड में शिवम दुबे को मिलेगा मौका? वीरेंद्र सहवाग ने कर दी भविष्यवाणी
- SBI ग्राहकों के लिए अच्छी खबर! सबसे ज्यादा ब्याज देने खास योजना में निवेश करनें की समय सीमा बढ़ी, विवरण देखें