Home Tec/Auto BSNL Plan OFFER: BSNL के इस प्लान पर पाइये पूरे एक साल...

BSNL Plan OFFER: BSNL के इस प्लान पर पाइये पूरे एक साल के लिए छप्परफाड़ सुविधाएं

0
BSNL Plan OFFER: BSNL के इस प्लान पर पाइये पूरे एक साल के लिए छप्परफाड़ सुविधाएं

BSNL Plan OFFER: बीएसएनल(BSNL) कंपनी के कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं, जो बाकी कंपनियों का दम निकाल रहे हैं।

अगर आप बीएसएनएल(BSNL) का सिम चलाते हैं तो फिर टेंशन ना लें, क्योंकि आज हम धाकड़ ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। ऑफर ऐसा कि एक बार रिचार्ज कराकर आप लंबे समय के लिए बिल्कुल फ्री हो सकते हैं, जिसे देख जियो-एयरटेल यूजर्स ने अभी अपना सिर पकड़ लिया है।

इसे भी पढ़ें – Samsung सावन के महीने लांच करेगा धांसू 5G स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक

हर कोई सोच रहे हैं कि शायद हम भी बीएसएनएल का सिम चला रहे होते। कंपनी के इस प्लान की कीमत की बात करें तो 1515 रुपये तय की गई है, जिसमें यूजर्स को बंपर सुविधाएं मिल रही हैं। अगर आप यह रिचार्ज कराकर फायदा उठाना चाहते हैं तो पहले सारी डिटेल जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल ध्यान से पढ़ना होगा।

1515 रुपये वाले प्लान में मिल रही ढेर सारी सुविधाएं

बीएसएनएल(BSNL) के 1515 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कई अनोखी सुविधाएं मिल रही हैं, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी हैं। इस प्रीपेड प्लान(PREPAID Plan) में यूजर्स को प्रतिदिन 2जीबी डेटा का लाभ मिल रहा है। इतना ही नहीं इस प्लान में सबसे खास बात है कि यूजर्स को एक साल यानि 12 महीने की वैलिडिटी प्रदान की जा रही है, जो मौका आपने हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा।

रोजाना आप 100 एसएमएस का फायदा भी उठा सकते हैं। किसी वजह से आपने यह रिचार्ज कराने में लेटलतीफी की तो फिर मौका हाथ से निकल जाएगा। इसकी वजह कि बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं। इसलिए जल्द रिचार्ज करा लें।

डेटा लिमिट खत्म, फिर भी दौड़ेगा इंटरनेट

बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान में सबसे खास बात है कि अगर डेटा लिमिट खत्म हो जाए तो कोई टेंशन नहीं, क्योंकि इंटरनेट फिर भी आराम से चलता रहेगा। डेटा सीमा समाप्त होने के बाद आप आराम से 40kbps की रफ्तार से इंटरनेट की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं, जो मौका आपने गंवाया तो फिर अफसोस करना होगा।

इसे भी पढ़ें – IND vs WI Test Series : बुमराह-शमी की फिर फूटी किस्मत! बुलेट की रफ़्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज को मिलेगा मौका

Exit mobile version