देश की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. अब वो जल्द ही हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे. दरअसल, BSNL इस साल के मध्य तक पूरे देश में 4G सर्विस रोलआउट करने की तैयारी में लगी हुई है.
अब इस काम के लिए सरकार ने 6,000 करोड़ रुपये और मंजूर कर दिए हैं. बता दें कि 4G सर्विस आने से BSNL के करोड़ों ग्राहकों का फायदा होगा. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
और पढ़ें – JIO का धांसू प्लान हुआ सस्ता! Airtel ने भी कम किए दाम, जानें डिटेल्स
50,000 4G साइट्स लगा चुकी है BSNL
BSNL अभी तक देशभर में 50,000 से अधिक 4G साइट्स तैयार कर चुकी है और वह जल्द से जल्द 4G कनेक्टिविटी शुरू करना चाहती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ताजा मंजूर हुए 6,000 करोड़ रुपये रोलआउट के लिए ही खर्च होंगे.
TCS के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से हाथ मिलाया
BSNL ने 4G कनेक्टिविटी के लिए TCS के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से हाथ मिलाया है. हालांकि, सरकारी कंपनी के लिए यह चुनौतीपूर्ण रहने वाला है क्योंकि Jio और Airtel 5G सर्विसेस देना शुरू कर चुकी है.
Vi ने भी जल्द से जल्द 5G कनेक्टिविटी शुरू करने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में BSNL के लिए अपने ग्राहकों को निजी कंपनियों की तरफ जाने से रोकना बड़ी चुनौती होगी.
कम हो रही है इन यूजर्स की संख्या
पिछले साल जब टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए थे, तब बड़ी संख्या में यूजर्स ने BSNL की सेवाएं चुनी थीं. इसके चलते सरकारी कंपनी के ग्राहकों की संख्या में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली थी.
अब एक बार फिर से ग्राहक कम होना शुरू हो गए हैं. नवंबर, 2024 में BSNL को लगभग 3.4 लाख सब्सक्राइबर का नुकसान हुआ है. पिछले साल जुलाई के बाद यह पहली बार था, जब कंपनी के यूजर्स की संख्या कम हुई. अब कंपनी के पास लगभग 9.2 करोड़ यूजर्स बचे हैं और देश की 4 टेलीकॉम कंपनियों में से चौथे स्थान पर है.