भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से एक खास एनुअल रीचार्ज प्लान ऑफर किया जा रहा है, जो 395 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 2GB डेली डाटा मिल रहा है।
भारतीय टेलिकॉम मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है और जुलाई महीने में सभी बड़ी कंपनियों ने अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। खासकर लंबी वैलिडिटी वाले रीचार्ज प्लान्स के लिए ग्राहकों को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। इसके अलावा जियो और एयरटेल की ओर से डेली डाटा वाले एनुअल प्लान्स महंगे रखे गए हैं और यूजर्स को 4000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इनके मुकाबले BSNL का एनुअल प्लान बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की ओर से एक ऐसा एनुअल प्लान ऑफर किया जा रहा है, जिसके साथ 365 के बजाय पूरे 395 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की ओर से जो सस्ते वैल्यू प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, उनमें डेली डाटा का फायदा नहीं मिलता। वहीं यह BSNL प्लान रोज 2GB डाटा देता है। कीमत के मुकाबले रोज के खर्च की तुलना करें तो यूजर्स के लिए एक दिन का खर्च केवल 6 रुपये के करीब आता है।
BSNL का 395 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान
सब्सक्राइबर्स को 395 दिनों तक डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा चाहिए तो 2,399 रुपये वाले BSNL प्लान से रीचार्ज करना होगा। यह प्लान रोज 2GB डाटा के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी देता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की जा सकती है। डेटी डाटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps पर रह जाती है।
प्लान के साथ मिलने वाले एक्सट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो वैलिडिटी पीरियड के लिए BSNL ट्यून्स, Zing Music सब्सक्रिप्शन के अलावा Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon Astrotell, Gameium और Lystn Podcast सभी का ऐक्सेस मिल रहा है।
अगर आपको 3GB डेली डाटा चाहिए तो कंपनी 2,999 रुपये कीमत वाला प्लान ऑफर कर रही है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS और 3GB डेली डाटा इस प्लान के साथ दिया जा रहा है। हालांकि, BSNL की 4G सेवाएं सभी क्षेत्रों में नहीं मिल रही हैं, ऐसे में आप ज्यादा डेली डाटा शायद ही खत्म कर पाएं। फिलहाल बाकी कंपनियों के मुकाबले BSNL सस्ते में ढेरों फायदे दे रहा है।
इसे भी पढ़े-
- Best Value Recharge Plan: Jio, Airtel और Vi के सबसे सस्ते और लंबी वैलिडिटी वाले वैल्यू रीचार्ज प्लान, चेक प्लान डिटेल्स
- OnePlus 13 ग्लोबल मार्केट और भारत में लॉन्च के लिए तैयार, पावरफुल फीचर्स के साथ मिलेगा ट्रिपल कैमरा सिस्टम
- ₹10 हजार से कम में HP का Chromebook लैपटॉप खरीदने का सुनहरा मौका, Flipkart सेल में मिल रही बम्पर छूट