कई लोग प्रीमियम फोन को उनकी महंगी कीमत की वजह से नहीं खरीद पाते हैं, लेकिन अब ऐसा जबरदस्त ऑफर सामने आया है कि गूगल के महंगे वाले प्रीमियम फोन को बड़े डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
अगर आप नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल के लेटेस्ट फोन गूगल पिक्सल 7 पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. दरअसल अमेज़न पर मिल रही मेगा डील के चलते ग्राहक पिक्सल 7 को 59,900 रुपये के बजाए सिर्फ 34,940 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – iPhone बम्फर ऑफर धमाका ! सिर्फ 22 हजार में खरीदें iPhone 12, यहाँ जानिए आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते है
यानी कि इसपर पूरी 24,960 रुपये की बचत की जा सकती है. किसी फ्लैगशिप पर इतनी बड़ी छूट किसी लॉटरी लग जाने से कम नहीं है. आइए जानते हैं कैसे ग्राहक इस ऑफर का फायदा पा सकते हैं.
मौजूदा समय में फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज को 54,490 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस डील में तीन अलग-अलग ऑफर दिए जा रहे हैं.
सबसे पहला तो ये कि ग्राहक इसकी ओरिजिनल कीमत 59,990 रुपये पर 9% का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके साथ ही HSBC क्रेडिट कार्ड पर 250 रुपये की एक्सट्रा बचत की जा सकती है. इससे कीमत 52,249 रुपये तक कम हो जाएगी.
रुकिए, अभी ऑफर खत्म नहीं हुए हैं. गूगल पिक्सल 7 को और भी कम दाम में घर लाया जा सकता है. अब सवाल है कि वो कैसे तो बता दें कि एक्सचेंज ऑफर के ज़रिए. एक्सचेंज ऑफर के ज़रिए ग्राहक इसपर 18,050 रुपये की छूट भी पा सकते हैं. हालांकि, छूट आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और स्थिति के साथ-साथ आपके क्षेत्र में एक्सचेंज की उपलब्धता पर निर्भर करती है.
इसके अलाना कई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे 1500 रुपये की एक्सट्रा छूट पाई जा सकती है. अगर आपको ये सारी डील मिल जाती है तो इस फोन की कीमत 34,940 रुपये हो जाएगी.
Pixel 7 में 6.32 इंच की फुलएचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें एंड्रॉयड 13 के साथ Tensor G2 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है. फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.
गूगल Pixel 7 में डुअल कैमरे का सपोर्ट है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है. इस फोन में भी 10.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Pixel 7 कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE से लैस है.