Samsung : सैमसंग का फोन लेना चाह रहे हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर आपके लिए गजब का ऑफर है। सैमसंग की वेबसाइट पर चल रही फैब ग्रैब फेस्ट में आप Galaxy Z Fold 6 फोल्डेबल स्मार्टफोन को चौंकाने वाली डील में खरीद सकते हैं। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये है। सेल में कंपनी इस फोन पर 15 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट सभी लीडिंग बैंक के क्रेडिट से किए जाने वाले फुल पेमेंट के लिए है। क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करने वाले यूजर्स को 8 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन को खरीदने वाले यूजर्स को 4,999 रुपये की Galaxy Fit 3 स्मार्टवॉच भी फ्री मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
- कंपनी इस फोन में 2160×1856 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 7.6 इंच का डाइनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले ऑफर कर रही है। वहीं, इसका आउटर डिस्प्ले 6.3 इंच का है।
- फोन में ऑफर किए जा रहे दोनों डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं और इनका पीक ब्राइटनेस लेवल 2600 निट्स तक का है।
- फोन का कवर डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है।
- प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है।
- फोन में दिया गया फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा आपको फोन के अंडर डिस्प्ले पर भी एक 4 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा।
Galaxy Z Fold 6 फोल्डेबल स्मार्टफोन बैटरी
- फोन में दी गई बैटरी 4400mAh की है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
- ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6.1.1 पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए फोन में स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी ऐटमॉस दिया गया है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 6E (2.4/5GHz), ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-C ऑडियो और एनएफसी जैसे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
Read Also:
- BSNL का प्रीपेड प्लान 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बहुत कुछ
- Vivo smartphones में आया Android 15, फैंस जानकर खुश
- Indian Railways Cleanest Train : भारतीय रेलवे की इस साफ सुथरी ट्रेन से करें सफर नहीं होगी कोई परेशानी, टिकट भी सस्ता