अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की दिवाली स्पेशल सेल कल यानी 29 अक्टूबर को खत्म होने वाली है। ऐसे में अगर आप वनप्लस, सैमसंग या ऐपल के महंगे फोन को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदना चाहते हैं, तो देर न करें। यहां हम आपको इन तीनों कंपनियों के फोन पर दी जा रही तीन बेस्ट डील के बारे में बता रहे हैं। इसमें आप इन कंपनियों के फोन को 7 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। खास बात है कि सेल में इन फोन को आप कैशबैक और बंपर एक्सचेंज डील में भी ऑर्डर कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए जानते हैं डीटेल।
OnePlus 12
12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 61,999 रुपये है। सेल में आप इसे 7 हजार रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर करीब 3100 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंद ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 53,200 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 2K रेजॉलूशन के साथ 120Hz का ProXDR डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 5400mAh की है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G AI
12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 74,999 रुपये है। फोन पर 1 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल में फोन पर करीब 3750 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 60,600 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर काम करता है।
Apple iPhone 13
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की दिवाली स्पेशल डील में आईफोन 13 का 128जीबी वाला प्रोडक्ट रेड वेरिएंट 42,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 1 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं। फोन पर 2150 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 40,450 रुपये तक कम कर सकते हैं। आईफोन 13 में आपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ कैमरा दे रही है। यह फोन A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है।
Read Also:
- अब इन iPhones में मिलने लगे ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स, iOS 18.1 रोलआउट
- Jio का नया प्लान! मात्र 9 रुपये में रोज 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग….और…..
- प्रीति जिंटा पंजाब, तो अंबानी परिवार है मुंबई इंडियन्स का मालिक; जानिए RCB को कौन करता है कंट्रोल?