Nothing Phone (2a) : 50MP कैमरा, 8GB रैम वाला तगड़ा फोन खरीदें 12000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफ़ोन आपके लिए काफी खास होने वाला है। Nothing का सब-ब्रांड, CMF, भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस महीने की शुरुआत में CMF Phone (1) के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कीमत के बारे में जानकारी मिली। अब, एक नया लीक ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। आइये जानते हैं इस फोन की कुछ और खास डिटेल्स।
इसके अलावा, लीक से पता चलता है कि CMF Phone (1), Nothing Phone (2a) के जैसे हार्डवेयर फीचर्स के साथ आएगा। इसकी डिटेल एक्स पर टिपस्टर @realMlgmXyysd और संजू ने दी है। आइए CMF Phone (1)के बारे में आपको सारी डिटेल्स दें।
What if I’ll tell you that the CMF by Nothing Phone 1 is the Phone 2a with some downgrades??😉
Specifications :-
~MediaTek Dimensity 7200
~6.67” OLED, 120 Hz refresh rate (NO LTPO)
~5000 mAh + 33 W
~LPDDR4x UFS 2.2
~50MP Dual rear camera + 16 MP
~No Glyphs / No NFC
~Price… pic.twitter.com/mavjyCBldL— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) May 19, 2024
CMF Phone (1) की कीमत (संभावित)
लीक के अनुसार, सीएमएफ बाय नथिंग फोन (1) जुलाई 2024 में $249 (लगभग 20,731 रुपये) से $279 USD (लगभग 23,229 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है। पिछली रिपोर्ट में पता चला था कि भारत में फोन की कीमत लगभग 12,000 रुपये के आसपास होगी।
CMF Phone (1) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सीएमएफ फोन (1) में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच OLED पैनल होगा। वहीं इसकी तुलना में, फोन (2ए) में 6.7 इंच का AMOLED पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।
नए फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 SoC होगा। फोन (2ए) माली-जी610 एमसी4 जीपीयू के साथ जोड़े गए मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रोसेसर के साथ आता है। इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि नया फोन 2a जैसा होगा। डिवाइस में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 8GB LPDDR4x रैम और 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज हो सकती है।
कैमरा की बात करें तो CMF Phone (1) के लीक हुए रेंडर में सिंगल रियर कैमरा दिखाया गया है, टिपस्टर का कहना है कि डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा: 50MP प्राइमरी और दूसरा कैमरा वर्टिकल अरेंजमेंट में। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा होगा। बात करें फ़ोन (2a) तो इसमें 32MP सेल्फी स्नैपर है।
Nothing Phone (2a) की तरह, CMF Phone (1) को भी 5,000mAh की बैटरी से ऊर्जा मिलेगी। सीएमएफ फोन (1) में एक बैक कवर होगा, फोन में ब्लूटूथ 5.3 और वाई-फाई 6 की सुविधा होगी। हालांकि CMF Phone (1) आपको फोन में एनएफसी सपोर्ट या ग्ल्फी लाइट्स नहीं मिलेंगी।
इसे भी पढ़ें –
- Massive Discount : Amazon-Flipkart नहीं यहाँ मिलेगा OnePlus के इस फोन पर ₹8000 का बम्पर डिस्काउंट
- IPL 2024 eliminator match RCB vs RR : क्या राजस्थान रॉयल्स टीम पर भारी पड़ेगा विराट कोहली का चाबुक, एलिमिनेटर मैच को लेकर आकाश चोपड़ा ने कर दी भविष्यवाणी
- India vs South Africa series Schedule released : भारत और साउथ अफ्रीक सीरीज का शेड्यूल हुआ जारी, जानिए कहां होंगे वनडे और टी20 मैच