Home News iPhone 14 खरीदें मात्र 24,499 रूपये में, वो भी फ्लिप्कार्ट से

iPhone 14 खरीदें मात्र 24,499 रूपये में, वो भी फ्लिप्कार्ट से

0
iPhone 14 खरीदें मात्र 24,499 रूपये में, वो भी फ्लिप्कार्ट से

अगर आप फ्लिपकार्ट से अपने लिए iPhone 13 खरीदने जा रहे हैं तो आपको ठहरने की जरूरत है. iPhone 14 को iPhone 13 से भी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा है तो आज हम आपको इस धाकड़ डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं.

iPhone 14 खरीदें मात्र 24,499 रूपये में

अगर बात करें आईफोन 14(iPhone 14) की तो फ्लिपकार्ट में ये बिग ईयर एंड सेल के दौरान ये 10901 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. इतना भारी डिस्काउंट शायद किसी ने कभी सपने में नहीं सोंचा होगा. सबसे बड़ी बात तो ये है कि फ्लिपकार्ट पर ये आईफोन 13(iPhone 13) से भी सस्ता बेचा जा रहा है जिससे ग्राहकों के पास iPhone 14 को कम कीमत में खरीदने का सबसे तगड़ा मौका है.

 Read Also: Redmi Note 13 Pro Plus 5G खरीदें 32 हजार से भी कम कीमत, यहाँ चेक करें कम्पलीट डिटेल्स

अगर आप आईफोन 14(iPhone 13) खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसे 69,900 रुपये में नहीं बल्कि 15 परसेंट डिस्काउंट के साथ महज 58,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इतना ही नहीं आईफोन 14 पर 34500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. अगर हम इसमें 34500 रूपये घटा देते हैं तो इसकी कीमत मात्र 24,499रह जाती है। जिसे आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

जानिए क्या है इस IPhone 14 की स्पेसिफिकेशन्स

IPhone 14 में 60hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. फोन 1200-निट्स ब्राइटनेस और फेस आईडी सेंसर के साथ आता है. iPhone 14 को पॉवर देना A15 बायोनिक चिप है, जिसमें 16-कोर NPU और 5-कोर ग्राफिक्स प्रोसेसर(5-core graphics processor) है. फोन लेटेस्ट iOS 16 वर्जन पर चलता है.

iPhone 14 में डुअल रियर कैमरे हैं जिनमें एक बड़ा f/1.5 अपर्चर वाला प्राइमरी 12MP वाइड-एंगल सेंसर, सेंसर-शिफ्ट OIS और सेकेंडरी 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर(12MP ultra-wide-angle shooter) शामिल है. वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट है.

 Read Also: Samsung का नया तगड़ा 5G Smartphone, मात्र 16 हजार में धुंआधार फीचर्स के साथ

Exit mobile version