Moto G45 5G : 10 हजार रुपये से कम की कीमत में शानदार फीचर वाला 5G फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। मोटोरोला ने आज भारत में अपने नए और किफायती 5G फोन- Moto G45 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन दो वेरिएंट- 4जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया है। फोन के 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 12,999 रुपये खर्च करने होंगे।
मिलेगा 1 हजार रुपये का डिस्काउंट
फोन की सेल 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को आप 1 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकेंगे। इस डिस्काउंट के लिए आपको ऐक्सिस या IDFC First बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। बैंक ऑफर के साथ फोन की शुरुआती कीमत 9999 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन – Viva Magenta, Brilliant Blue और Brilliant Green में लॉन्च किया है।
Get ready for lightning-fast speeds, seamless performance & endless entertainment with Segment’s fastest 5G powered by Snapdragon® 6s Gen 3 octa-core processor in #MotoG45 5G📱
Sale starts Aug 28, starting at ₹9,999* @Flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW & leading stores.#FastNWow— Motorola India (@motorolaindia) August 21, 2024
मोटो G45 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स तक का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कंपनी गोरिल्ला ग्लास 3 भी ऑफर कर रही है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 देखने को मिलेगा।
फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। मोटोरोला के इस नए फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। दमदार साउंड के लिए फोन में डॉल्बी ऐटमॉस भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट के साथ 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा।
Read Also:
- 50MP कैमरा और 5500mAh पावरफुल बैटरी के साथ iQOO का धाँसू गेमिंग फोन मात्र ₹19999/- में
- ISRO को जल्द ही दे सकता है चंद्रयान-3 जैसी खुशखबरी ISRO चीफ एस सोमनाथ ने……
- बाबर आजम की सामने होगी विराट कोहली और रोहित शर्मा की कड़क चिनौती, क्या हो पाएंगे इस खास क्लब में शामिल