Nokia फोन खरीदना है तो हम 3 मॉडल्स एकसाथ लेकर आए हैं। बेशक जमाना स्मार्टफोन्स का है लेकिन अगर आप सेकेंडरी फोन के तौर पर फीचर फोन खरीदना चाहते हैं तो Nokia डिवाइसेज पर खास डिस्काउंट दिया जा रहा है। दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी वाले नोकिया फोन्स कीपैड के साथ आते हैं और इनमें UPI पेमेंट जैसे कुछ स्मार्ट फीचर्स भी मिलने लगे हैं। आप नीचे दिए गए 3 फीचर फोन्स में से चुन सकते हैं।
Nokia 106
फोन का स्टोरेज डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है और MP3 प्लेयर, वायरलेस रेडियो, बिल्ट-इन गेम्स जैसे फीचर्स भी इस डिवाइस का हिस्सा हैं। ग्राहक UPI पेमेंट्स इस फोन की मदद से कर सकते हैं। डु्अल सिम सपोर्ट वाला यह मॉडल 26 पर्सेंट छूट के बाद 1,399 रुपये में मिल रहा है। यह रेड, ग्रीन, चारकोल और ब्लू कलर ऑप्शंस में मिलता है।
Nokia All-New 105 Dual Sim
बिल्ट-इन UPI के साथ इस फीचर फोन के साथ ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। इस कीपैड फोन में वायरलेस FM रेडियो का सपोर्ट दिया गया है और डुअल 4G सिम सपोर्ट मिल जाता है। अमेजन सेल में यह फोन 15 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 1,449 रुपये में मिल रहा है और चारकोल, स्यान, रेड जैसे कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
Nokia 110
बिल्ट-इन UPI ऐप के साथ इस फोन में ‘स्कैन एंड पे’ फीचर मिल जाता है। इसके अलावा MP3 प्लेयर, रियर कैमरा, लंबी बैटरी और वॉइस रिकॉर्डर जैसे फीचर्स भी इस फोन में मिलते हैं। 29 पर्सेंट छूट के बाद यह 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन ब्लैक, ब्लू और चारकोल जैसे कलर्स में उपलब्ध है।
Read Also: 200MP कैमरा, 16GB रैम वाला Samsung का जबरदस्त स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, यहाँ देखें डिटेल्स