Home News क्या RCB की पहली जीत, स्मृति मंधाना की टीम को तय करा...

क्या RCB की पहली जीत, स्मृति मंधाना की टीम को तय करा सकती है प्लेऑफ में पहुँचने का सफर, जानिए पूरा समीकरण

0
क्या RCB की पहली जीत, स्मृति मंधाना की टीम को तय करा सकती है प्लेऑफ में पहुँचने का सफर, जानिए पूरा समीकरण

WPL, RCB vs UPW: क्या RCB की पहली जीत, स्मृति मंधाना की टीम को तय करा सकती है प्लेऑफ में पहुँचने का सफर आपको बता दें कि वुमेन प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में आरसीबी की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से मात दे दी है। ये इस टूर्नामेंट में 5 हार के बाद आरसीबी की पहली जीत है।

इसी के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने सिर्फ 135 रन बनाए थे। जवाब में आरसीबी ने 18 ओवर में टारगेट को चेज कर लिया।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, ऋषभ पंत नहीं इस खिलाड़ी को बनाया गया दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान

आरसीबी ने आखिरकार मारी बाजी

आरसीबी ने आखिरकार महिला आईपीएल में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। आरसीबी की टीम के लिए टारगेट का पीछा करना इतना आसान नहीं रहा और पहले ही ओवर में सोफी डिवाइन 14 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान स्मृती मंधाना एक खराब शॉट खेलकर बिना खाता खोले दीप्ति शर्मा का शिकार हुईं।

आरसीबी की मुसीबत यहीं समाप्त नहीं हुई। इनफॉर्म एलीस पैरी सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद हैथर नाइट ने 24 रन बनाकर आरसीबी को संभाला।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: हार्दिक पांड्या ने लगाया मास्टरमाइंड पहले वनडे मैच में ही कर ली इन दो आग उगलने वाले गेंदबाजों की एंट्री

इसके बाद युवा कणिका आहूजा ने 30 गेंद में 46 रन की आक्रामक पारी खेली और अपनी टीम की नैया को पार लगाया। वहीं उनका साथ ऋचा घोष ने दिया। ऋचा ने इस मैच में नाबाद 31 रनों की पारी खेली। इसी के साथ आरसीबी की प्लेऑफ उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं।

कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी आरसीबी?

लीग चरण में आरसीबी को जो सबसे अच्छा फिनिश मिल सकता है वह तीसरा स्थान है। वे एलिमिनेटर में तभी जगह बना सकते हैं जब:

1. आरसीबी अपने बाकी दोनों मैच जीते।

2. मुंबई और दिल्ली अपने मैच यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के खिलाफ जीत जाए।

3. गुजरात जायंट्स 20 मार्च को यूपी वारियर्स को हरा दे।

इसे भी पढ़ें – महालूट ऑफर! सिर्फ 8 हजार रुपये में खरीदें iPhone 14 Pro जैसा झक्कास स्मार्टफोन ! तगड़ी बैटरी और लाजवाब कैमरे के साथ

Exit mobile version