Capital Gain Tax: अगर आप अपना कोई घर बेच रहे हैं तो उससे आने वाला पैसा टैक्स फ्री नहीं है. इसलिए आपको यहां समझ लेना चाहिए कि कैसे और कब कैपिटल गेन टैक्स लगता है. इसे बचाने के लिए क्या किया जा सकता है.
Capital Gain Tax: घर खरीदने और बेचने से पहले हर इंसान हजार तरह के सवालों से होकर गुजरता है. घर बेचने पर आने वाले पैसों को लेकर भी लोगों के मन में कई सवाल होते हैं. इन पर टैक्स लगेगा या नहीं, कितना लगेगा और अगर टैक्स लगना है तो उसे कैसे बचाया जाए. इन सवालों के जवाब हम आपको देने की कोशिश करते हैं.
जानिए कब लगेगा कैपिटल गेन टैक्स
अगर आप किसी रिहायशी प्रॉपर्टी को बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं तो आपको टैक्स देना होगा. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 48 के अनुसार, अगर किसी घर को खरीदने के बाद 2 साल में बेच दिया जाए तो उस पर हुए मुनाफे पर इनकम टैक्स भरना होगा. यदि यही घर आपने 2 साल से ज्यादा अपने पास रखकर बेचा तो होने वाले लाभ को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) मान लिया जाता है. इस पर आपको 20 फीसदी के हिसाब से कैपिटल गेन टैक्स देना पड़ेगा.
दूसरा घर खरीदने पर मिल जाएगी छूट
इनकम टैक्स एक्ट की धारा 54 के मुताबिक, अगर आपने घर बेचकर नई रिहायशी प्रॉपर्टी खरीदी है तो आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में छूट मिल सकती है. यह छूट सिर्फ इंडीविजुअल इनकम टैक्स पेयर्स या हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली (HUF) को ही मिलेगी. हालांकि, बेची और खरीदी गई प्रॉपर्टी में से कोई भी कॉमर्शियल नहीं होनी चाहिए. पुराना घर बेचने के बाद 2 साल में नया घर आपको खरीदना होगा. अगर आप घर बनवा रहे हैं तो 3 साल तक छूट मिल जाती है. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स की यह छूट 10 करोड़ रुपये तक की प्रॉपर्टी पर ही ली जा सकती है. अगर आपने 2 साल के भीतर दो घर खरीदे तो भी छूट ले सकते हैं. हालांकि, आपका कुल लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन 2 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए.
और कहां-कहां बचा सकते हैं पैसा
घर बेचने से हुए मुनाफे को जोड़ते समय आप उस प्रॉपर्टी के खरीद मूल्य को बिक्री मूल्य और रजिस्ट्रेशन चार्ज को घटाएंगे. अगर आपने प्रॉपर्टी के विकास पर पैसे खर्च किए हैं तो उसे भी मुनाफे में से कम कर सकते हैं. साथ ही घर को बेचने पर हुए खर्च जैसे कि ब्रोकरेज और लीगल फीस आदि को भी मुनाफे में से घटाया जाता है.
इसे भी पढ़े-
- Harshal Patel Catch Mistake Video : हर्षल पटेल की इस गलती की वजह से जीत की द्वार तक पहुंच गयी थी पंजाब किंग्स
- IMD New Alert: बड़ी खबर! इन 20 राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
- PBKS vs SRH, IPL 2024 : आखिरी ओवर में बनाने थे 29 रन, बने 27… हारकर भी शशांक सिंह-आशुतोष शर्मा ने जीता फैंस दिल, देखें वीडियो