Home News Captain Jasprit Bumrah Big Statement: सीरीज जीतने के बावजूद बुमराह का चढ़ा...

Captain Jasprit Bumrah Big Statement: सीरीज जीतने के बावजूद बुमराह का चढ़ा पारा, प्लेइंग-11 को लेकर कही बड़ी बात

0
Captain Jasprit Bumrah Big Statement: Despite winning the series, Bumrah's mercury rose, said a big thing about playing-11

Jasprit Bumrah Statement: डबलिन के मालाहाइड में रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 33 रनों से मात दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. कप्तान बुमराह ने मैच जीतने के बावजूद प्लेइंग-11 पर बड़ा बयान दिया.

Captain Jasprit Bumrah Statement : भारतीय टीम ने धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में रविवार को कमाल कर दिया. टीम इंडिया ने डबलिन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 33 रनों से हराया और 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. भारत ने इस मैच में आयरलैंड के सामने 186 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में मेजबान 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाए. मैच जीतने के बावजूद कप्तान बुमराह ने प्लेइंग-11 पर बड़ी बात कही.

ऋतुराज और संजू ने जमाया रंग

मालाहाइड में इस मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए. युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 58 रन जोड़े, 43 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का जड़ा. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए. रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 2 चौके और ताबड़तोड़ 3 छक्के लगाते हुए 38 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. प्रसिद्ध कृष्णा, स्पिनर रवि बिश्नोई और जसप्रीत बुमराह को 2-2 विकेट मिले. पेसर अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया.

क्या बोले कप्तान बुमराह?

कप्तान बुमराह ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. आज पिच थोड़ी सूखी थी. हमने सोचा कि विकेट धीमा हो जाएगा और इसलिए पहले बल्लेबाजी की. यह बहुत सुख देने वाला है. मैं आपको बता दूं कि प्लेइंग-11 चुनना बहुत मुश्किल काम है. बहुत बड़ा सिरदर्द है. हर कोई उत्सुक है. हर कोई आश्वस्त है. हम सभी भारत के लिए खेलना चाहते हैं, आख़िरकार हर किसी को अपने तरीके से काम करना होगा.’

उम्मीदों पर भी बोले कप्तान

पेसर बुमराह ने आगे कहा, ‘अगर आप उम्मीदों का बोझ लेकर खेलते हैं तो आप दबाव में होते हैं. आपको उन अपेक्षाओं को एक तरफ रखना होगा. यदि आप इतनी सारी अपेक्षाओं के साथ खेल रहे हैं तो आप अपने आप से 100 प्रतिशत न्याय नहीं कर रहे हैं.’

 Read Also: लाख रुपये वाला Laptop सिर्फ 11 रूपये हजार में! ऑफर लिमटेड समय के लिए, फटाफट चेक करें डिटेल्स

Exit mobile version