Home Sports कप्तान Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा! वर्ल्ड कप में शिवम दुबे...

कप्तान Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा! वर्ल्ड कप में शिवम दुबे को जगह क्यों? Shivam Dube के चयन को लेकर कही बड़ी बात

0
कप्तान Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा! वर्ल्ड कप में शिवम दुबे को जगह क्यों? Shivam Dube के चयन को लेकर कही बड़ी बात

कप्तान Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा, Shivam Dube के चयन को लेकर बड़ी बात कही है। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित होने के बाद गुरुवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ने कई सवालों के जवाब दिए। रोहित शर्मा ने शिवम दुबे के चयन का खुलासा किया। रोहित शर्मा ने कहा कि शिवम का चयन आईपीएल और भारत के लिए खेली गई पारियों के आधार पर किया गया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। इसको लेकर गुरुवार को रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कई अहम सवालों के जवाब दिए। दोनों हाल ही में घोषित टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पर चर्चा की और चयन पर अपने विचार रखे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से शिवम दुबे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से शिवम दुबे के चयन को लेकर सवाल किया गया। रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या शिवम दुबे का चयन उनके आईपीएल प्रदर्शन को देखकर किया गया है? इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि हमने आईपीएल में शिवम दुबे के प्रदर्शन के आधार पर ही किया है। हालांकि, उन्होंने भारत के लिए खेली गई अन्य पारियों का भी हवाला दिया।

‘जरूरत पड़ने पर कर सकते हैं गेंदबाजी’

रोहित ने कहा, हमारा टॉप-ऑर्डर आक्रमक बल्लेबाजी करता है और यह बुरा नहीं है। हम चाहते थे कि मिडिल ओवरों में भी कोई इसी तरह की भूमिका निभाए और फ्री होकर खेले। शिवम दुबे उनमें से एक हैं। आईपीएल में वह अच्छा कर रहे हैं। इससे पहले भारत के लिए खेली गई अपनी कुछ पारियों में ऐसा प्रदर्शन किया है। हमने इस बारे में बात की और उनका चयन किया कि वह गेंदबाजी विकल्प भी देते हैं और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:-

  • रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल,
  • विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,
  • ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान),
  • शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,
  • युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह,
  • जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ट्रैविलिंग रिजर्व-

रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान

Exit mobile version