Thursday, November 21, 2024
HomeNewsएशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, टूट जायेगा सचिन तेंदुलकर...

एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, टूट जायेगा सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड

Team India Records: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप 2023 में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से एक बार फिर कहर मचाने के लिए तैयार हैं. रोहित शर्मा इस बार एशिया कप में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर सकते हैं.

Rohit Sharma, Records: टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा एशिया कप में इतिहास रचने के बेहद करीब खड़े हैं. रोहित शर्मा एशिया कप 2023 सीजन में अपने एक कमाल से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. बता दें कि एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर होने जा रहा है. एशिया कप 2023 में भारत अपना पहला ही मैच 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.

एशिया कप में इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा

भारत के कप्तान रोहित शर्मा अगर 2023 एशिया कप में 227 रन बना लेते हैं तो वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. रोहित शर्मा के नाम एशिया कप के 22 मैचों में 45.56 की औसत से 745 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप के 23 मैचों में 51.10 की औसत से 971 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा अगर 2023 एशिया कप में 227 रन बना लेते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे. रोहित शर्मा 2008 से अब तक 7 एशिया कप के सीजन खेल चुके हैं.

रोहित शर्मा बना देंगे ये महारिकॉर्ड

एशिया कप 2023 में अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है, तो उसे कुल 6 वनडे मैच खेलने को मिलेंगे. अगर रोहित शर्मा 2023 एशिया कप के 6 वनडे मैचों में 476 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह इतिहास रच देंगे. ऐसा करते ही रोहित शर्मा एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 1220 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 1220 रन, [6 शतक और 3 अर्धशतक]

2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 1075 रन, [4 शतक और 8 अर्धशतक]

3. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 971 रन, [2 शतक और 7 अर्धशतक]

4. शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 786 रन, [3 शतक और 3 अर्धशतक]

5. रोहित शर्मा (भारत) – 745 रन, [1 शतक और 6 अर्धशतक]

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद खतरनाक

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद खतरनाक है. रोहित शर्मा ने आखिरी बार साल 2018 में एशिया कप का वनडे फॉर्मेट खेला था. रोहित शर्मा ने 2018 एशिया कप के 5 मैचों में 105.66 की औसत से 317 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक ठोके थे. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2018 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. रोहित शर्मा के ये रिकॉर्ड्स 2023 एशिया कप से पहले विरोधी टीमों को जरूर डरा रहे होंगे.

 Read Also: One Plus की धज्जियां उड़ाने आ गया Vivo का नया तगड़ा स्मार्टफोन 5000mAh की पॉवरफुल कैमरा के साथ

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments