Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर आया बड़ा अपडेट आ चुका है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी-अपनी जिद पर अड़े हुए थे. लेकिन अंत में फैसला भारत के पक्ष में आया. मेगा इवेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर ही होगा।
जानिये कहां होगी चैंपियंस ट्रॉफी?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ मैचों की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में होगी. जबकि कुछ मुकाबले दूसरे देश में होंगे. आईसीसी ने अपने आधिकारिक अनाउंसमेंट में लिखा ‘ICC इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान द्वारा आयोजित मैचों पर अपडेट जारी किया गया.
और पढ़ें – IND vs AUS, Virat kohli out : विराट को आउट करना बाएं हाथ का खेल..
ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में और एक तटस्थ स्थल पर खेली जाएगी. ICC बोर्ड ने गुरुवार, 19 दिसंबर को पुष्टि की कि 2024-2027 के अधिकार चक्र के दौरान ICC इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच एक तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे.’
कब होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज फरवरी से होगा और मार्च 2025 में होगा. आईसीसी के ऐलान के मुताबिक ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जिसकी मेजबानी भारत के हाथों में थी, लेकिन इस टूर्नामेंट में भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे. यह ICC पुरुष T20 विश्व कप 2026 (भारत और श्रीलंका द्वारा आयोजित) पर भी लागू होगा. आईसीसी ने इस बात पर भी मुहर लगाई कि PCB को 2028 में ICC महिला T20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं, जहां तटस्थ स्थल व्यवस्था भी लागू होगी.