Home Sports Champions Trophy Semifinal Equation : सेमीफाइनल में विराट, रोहित! कंगारुओं को करेंगे...

Champions Trophy Semifinal Equation : सेमीफाइनल में विराट, रोहित! कंगारुओं को करेंगे ध्वस्त, दो साल पुराना बदला होगा पूरा

0
Champions Trophy Semifinal Equation

Champions Trophy Semifinal Equation: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले रोहित की नजर अबकी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर है. बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम-4 में पहुंच गई है. वह 4 मार्च को दुबई में अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगा. इस बात की संभावना है कि वहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है.

अंक तालिका का हाल

भारतीय टीम ग्रुप ए में अभी दूसरे स्थान पर है. न्यूजीलैंड दो मैचों में दो जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. दोनों टीमों के 4-4 अंक हैं, लेकिन कीवियों का नेट रनरेट टीम इंडिया से बेहतर है. इस आधार पर पहले नंबर पर है. पाकिस्तान और बांग्लादेश को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. दोनों टीमों का खाता नहीं खुला है. पाकिस्तान तो नेट रनरेट में बांग्लादेश से भी नीचे है और वह ग्रुप में चौथे स्थान पर है.

ऐसा है चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट

टूर्नामेंट के फॉर्मेट के मुताबिक, ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी. वहीं, ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर वाले देश का मुकाबला ग्रुप ए के टॉपर से होगा. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को घोषित करते समय बता दिया था कि भारतीय टीम ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहे या दूसरे पर, वह अपना सेमीफाइनल मैच दुबई में ही खेलेगा. यह 4 मार्च को ही होगा. ऐसे में अब फॉर्मेट के अनुसार जिस टीम का मैच भारत से होगा वह दुबई का दौरा करेगी.

ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में टक्कर कैसे?

समीकरण 1: इस बात की संभावना बन रही है कि भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले को जीत लेती है तो वह ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहेगी. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया अगर ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहती है तो उसे दुबई का दौरा करना पड़ सकता है. वहां दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच हो सकता है.

समीकरण 2: अगर भारतीय टीम किसी तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में हार जाती है तो ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया अगर साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ बाकी बचे मैचों में जीत लेता है तो वह ग्रुप बी में पहले नंबर पर रहेगा. इस परिस्थिति में भी दोनों टीमों का मुकाबला सेमीफाइनल में हो सकता है. हालांकि, भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें अगर अपने-अपने ग्रुप में समान पॉजिशन पर रहती हैं तो दोनों में सेमीफाइनल नहीं होगा.

भारत को मिलेगा बदला लेने का मौका

भारत अगर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खेलता है तो उसे दो साल पहले मिली दो करारी हार का बदला लेने का मौका होगा. 2023 में कंगारू टीम ने भारतीय फैंस को दोहरा घाव दिया था. उसने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को शिकस्त दी थी. उसके बाद अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था. अगर कंगारू टीम सेमीफाइनल में भिड़ती है तो रोहित शर्मा की नजर हिसाब बराबर करने पर होगी.

और पढ़ें – Champions Trophy 2025 Updates : चैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम को तगड़ा झटका, खूंखार खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर

Exit mobile version