Champions Trophy team squad : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और संयुक्तर अरब अमीरात (UAE) के दुबई में होना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा जो 9 मार्च तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन 12 जनवरी से श्रीलंका में शुरू होने वाली दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।
विक्रांत रविंद्र केनी को 17 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट 2019 के बाद पहली बार आयोजित किया जा रहा है और भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) के राष्ट्रीय चयन पैनल ने मुख्य कोच रोहित जलानी के नेतृत्व में जयपुर में ट्रेनिंग शिविर के बाद टीम का चयन किया। जलानी ने कहा कि यह संतुलित टीम है जो किसी भी प्रतिद्वंद्वी से मुकाबला करने के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट के सभी भारतीय मैचों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।
दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैचों का शेड्यूल
12 जनवरी 2025
दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक – भारत बनाम पाकिस्तान
13 जनवरी 2025
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक – भारत बनाम इंग्लैंड
15 जनवरी 2025
दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक – भारत बनाम श्रीलंका
16 जनवरी 2025
दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक – भारत बनाम पाकिस्तान
18 जनवरी 2025
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक – भारत बनाम इंग्लैंड
19 जनवरी 2025
दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक – भारत बनाम श्रीलंका
21 जनवरी- मेगा फाइनल।
Announcement 🚨
The stage is set for the #PhysicalDisabledCricketChampionsTrophy2025! Meet Team India a powerhouse of athletes ready to make history and prove that cricket has no limits! @JayShah @BCCI @ICC @mansukhmandviya @imRaviKChauhan @sqnldrabhai#TeamIndia #ViratKohli pic.twitter.com/E79SyA3xeq— Differently Abled Cricket Council of India (@dcciofficial) December 16, 2024
दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है: विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान), रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उप-कप्तान), योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), अखिल रेड्डी, राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, निखिल मन्हास, आमिर हसन, माजिद मागरे, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र।
🚨 Team India Official Squad Announcement for Champions Trophy 2025 🚨
The moment we’ve all been waiting for is here! Team India is ready to light up the Physical Disability Champions Trophy in Colombo, Sri Lanka! #DumHaiTeamMai #BleedBlue @ICC @BCCI @JayShah pic.twitter.com/CflGjwTujc
— Differently Abled Cricket Council of India (@dcciofficial) January 5, 2025
और पढ़ें – Airtel new plan : Airtel का 50 रुपये से कम वाले 5 रिचार्ज प्लान लांच, यहां देखें डिटेल्स