Home News CHAT GPT ने चुनी ऑल-टाइम ODI वर्ल्ड कप 11 टीम , विराट...

CHAT GPT ने चुनी ऑल-टाइम ODI वर्ल्ड कप 11 टीम , विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर नहीं इस खिलाड़ी को मिला मौका

0
CHAT GPT ने चुनी ऑल-टाइम ODI वर्ल्ड कप 11 टीम , विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर नहीं इस खिलाड़ी को मिला मौका

ICC Cricket World Cup 2023 के आगाज से पहले जब चैट जीपीटी से ऑल-टाइम ODI वर्ल्ड कप XI चुनने के लिए कहा गया, तो उसने जिन 11 खिलाड़ियों को चुना, उसमें महज एक भारतीय शामिल था और वह हैं सचिन तेंदुलकर।आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी होनी है, जबकि 5 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेला जाएगा।

जो डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और 2019 वर्ल्ड कप की उप-विजेता टीम रही न्यूजीलैंड के बीच होगा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले चैट जीपीटी को जब ऑल टाइम ODI वर्ल्ड कप XI चुनने के लिए कहा गया, तो उसने 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में महज एक भारतीय को चुना। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर काम करने वाले चैट जीपीटी ने इन 11 खिलाड़ियों में चार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को चुना है, जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो खिलाड़ियों को जगह मिली है।

श्रीलंका, भारत और वेस्टइंडीज के एक-एक क्रिकेटर को इन 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह मिली है। चैट जीपीटी ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर और एडम गिलक्रिस्ट को चुना है, जबकि नंबर-3 पर रिकी पोंटिंग हैं। वहीं नंबर-4 के लिए चैट जीपीटी ने विवियन रिचर्ड्स को चौथे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर चुना है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इन 11 खिलाड़ियों में से कोई भी खेलता हुआ नजर नहीं आएगा। ऑलराउंडर के तौर पर जैक्स कालिस को इन 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह मिली है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के ही स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं।

इसके बाद पाकिस्तान के इमरान खान और वसीम अकरम हैं। स्पिनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न हैं, और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं। इसके अलावा ग्लेन मैकग्रा भी हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं, जबकि सबसे ज्यादा विकेट ग्लेन मैकग्रा ने चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किए हैं।

 Read Also: iPhone को उसकी औकात दिखाने आ गया Redmi का 108MP कैमरा वाला तगड़ा स्मार्टफोन, फ़ास्ट चार्जिंग के साथ

Exit mobile version