Friday, November 22, 2024
HomeNewsAI के चक्कर में बच्चों का अटेंशन हो रहा गायब ! प्रोफेसर...

AI के चक्कर में बच्चों का अटेंशन हो रहा गायब ! प्रोफेसर ने ChatGPT से पूछा ये सवाल, तो GPT ने दिया धोखा

ChatGPT : टेक्सास यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने क्लास के पूरे बच्चों को फेल कर दिया, क्योंकि AI टूल ने उन्हें बताया कि सबमिट किए गए निबंद कंप्यूटर के द्वारा लिखे गए थे. प्रोफेसर का नाम सामने नहीं आया है.

ChatGPT का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन यह AI टूल हमेशा सही नहीं होता. एआई टूल हैल्यूसिनेट करते हैं और कल्पना को तथ्यों की तरह पेश कर सकते हैं. Reddit के अनुसार, टेक्सास यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने क्लास के पूरे बच्चों को फेल कर दिया, क्योंकि AI टूल ने उन्हें बताया कि सबमिट किए गए निबंद कंप्यूटर के द्वारा लिखे गए थे. प्रोफेसर का नाम सामने नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें- Airtel New Best plan: बार-बार नहीं सिर्फ एक बार, Airtel का ये प्लान कर देगा 365 दिनों की छुट्टी, जानिए क्या है प्लान प्राइस?

उन्होंने Plagiarism को चेक करने के लिए ChatGPT की मदद ली. बता दें, ChatGPT- OpenAI द्वारा विकसित एक चैटबॉट है, जो टेक्स्ट जनरेट करता है, टेक्स्ट को ट्रांसलेट करता है और क्रिएटिव कंटेंट लिखता है. यही नहीं यह सभी प्रकार के सवालों का जवाब दे सकता है.

पूरी क्लास को किया फेल

प्रोफेसर ने उन निबंधों को स्कैन करने के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया जो उनके छात्रों ने उनके फाइनल एग्जाम के लिए जमा किए थे. ChatGPT ने इस बात की बहुत अधिक संभावना जताई कि निबंध कंप्यूटर द्वारा लिखे गए थे. उसके बाद गुस्से में प्रोफेसर ने पूरी क्लास को फेल कर दिया. बाद में पता चला कि ChatGPT पूरी तरह से गलत था और स्टूडेंट्स ने खुद निबंद को लिखा था.

प्रोफेसर ने मांगी माफी

प्रोफेसर ने तब छात्रों से माफी मांगी और उन्हें परीक्षा देने का दूसरा मौका देने पर सहमति जताई है. यह घटना Plagiarism का पता लगाने के लिए एआई का उपयोग करने के संभावित खतरों पर प्रकाश डालती है. इससे समझ आता है कि एआई कभी सही नहीं होता और कभी-कभी गलतियां कर सकते हैं. एआई उपकरणों का सावधानी से उपयोग करना और उनकी सीमाओं से अवगत होना महत्वपूर्ण है.

इसे भी पढ़ें- Amazon और Flipkart की हो सकती हैं छुट्टी! सरकारी Website उठाएगी इस अवसर का लाभ, इतना डिस्काउंट की सपने में भी नहीं सोचा होगा

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments