AUS vs PAK 3rd TEST MATCH : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3rd टेस्ट के लिए पूरी तरह बदली प्लेइंग 11, आइये जानते हैं कैसी होगी नयी प्लेइंग 11 टीम आपको बता दें , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। कप्तान ने शाहीन अफरीदी को आराम और सैम अयूब डेब्यू करने की पुष्टि की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यानी बुधवार 3 जनवरी से खेले जाने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है।
कप्तान शान मसूद(Captain Shan Masood) ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बात की पुष्टि की है कि कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेगा और किसे मौका मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेले जाने वाले इस आखिरी टेस्ट मैच में शाहीन शाह अफरीदी नहीं खेलेंगे। उपकप्तान को आराम दिया गया है, जबकि एक युवा ओपनर टीम के लिए डेब्यू करने वाला है। सैम अयूब के खेलने की पुष्टि कप्तान ने की है।
उप कप्तान शाहीन शाह अफरीदी फरमाएंगे छुट्टी
उपकप्तान शाहीन शाह अफरीदी को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है, क्योंकि पाकिस्तान की टीम टेस्ट सीरीज हार चुकी है। ऐसे में आने वाली सीरीजों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनको आराम दिया है। उनकी जगह साजिद खान खेलने वाले हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2022 में खेला था। वे एक ऑफ स्पिनर हैं। इसके अलावा इमाम उल हक की जगह सैम अयूब को मौका दिया जा रहा है। इमाम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट युवा ओपनर को अपनाना चाहता है।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ यही दो बदलाव देखे गए हैं। सैम अयूब ओपन करेंगे, जबकि साजिद खान निचले क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। उनके पास सिर्फ सात मैचों का अनुभव है। उन सात मैचों में साजिद ने 73 रन ही बनाए हैं, लेकिन बतौर ऑफ स्पिनर उन्होंने 22 विकेट निकाले हैं। वे आखिरी बार भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे, लेकिन वह सीरीज पाकिस्तान में खेली गई थी और उस अंतिम मैच में साजिद को एक ही विकेट मिला था। पाकिस्तान की इस टीम में तीन पेसर और दो स्पिनर हैं। हसन अली, मीर हमजा और आमिर जमाल तेज गेंदबाजी करेंगे।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
- सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक ,
- शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम,
- सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),
- सलमान अली आगा, साजिद खान,
- हसन अली और मीर हमजा और आमिर जमाल