256GB स्टोरेज के साथ iPhone 14 का कॉपी ₹8000 से भी कम में जी हाँ बिलकुल सही इनफार्मेशन पे आये हैं आप, आपको बता दें, itel ने जल्द भारत में अपना पहला 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जिसकी कीमत 8000 रुपये से कम होगी। इसके साथ ही itel A70 का डिज़ाइन बिलकुल आईफोन 14 जैसा है। आप इसे एक तरीके से आईफोन 14 का कॉपी मान सकते हैं।
itel A70 का डिज़ाइन
itel ने हाल ही में भारत में अपना पहला ऑडियो प्रोडक्ट आईटेल रोअर 75 ओपन-ईयर बड्स को लॉन्च किया है। अब, कंपनी अपने सेगमेंट के पहले फोन पर काम कर रही है। 91 मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स से पता चला है कि आईटेल 8,000 रुपये से कम कीमत में 256GB स्टोरेज और 12GB रैम (संभवतः वर्चुअल रैम सहित) के साथ भारत का पहला फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। जिस फ़ोन की बात हो रही है उसका नाम itel A70 है। स्टोरेज के साथ ही फोन की रेंडर इमेज भी सामने आ गई है जिससे पता चलता है की फोन का लुक बिलकुल आईफोन 14 जैसा है।
itel A70 की डिटेल्स
सूत्र बताते हैं कि itel A70 इस सेगमेंट में 256GB स्टोरेज वाला भारत का पहला फोन होगा। जो लोग इससे कम वैरिएंट में फोन को खरीदना चाहते हैं उनके लिए 128GB स्टोरेज ऑप्शन भी होगा। हैंडसेट 12GB रैम तक के साथ आएगा, जिसमें 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट शामिल होगा।
itel A70 Price
भारत में आईटेल ए70 की कीमत 8,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। रेंडर इमेज से पता चलता है कि फोन में बेहतर पकड़ के लिए बॉक्सी चेसिस और गोल किनारों के साथ एक चिकना डिजाइन होगा।