Friday, November 22, 2024
HomeCoronavirus Updateकोरोना संक्रमण में फिर हुई बढ़ोत्तरी , 24 घंटे में मिले 18930...

कोरोना संक्रमण में फिर हुई बढ़ोत्तरी , 24 घंटे में मिले 18930 नए मरीज़; 35 की मौत, जाने आज की अपडेट

कोरोना संक्रमण में फिर हुई बढ़ोत्तरी , 24 घंटे में मिले 18930 नए मरीज़; 35 की मौत, जाने आज की अपडेट
कोरोना संक्रमण में फिर हुई बढ़ोत्तरी , 24 घंटे में मिले 18930 नए मरीज़; 35 की मौत, जाने आज की अपडेट कोरोना संक्रमण में फिर हुई बढ़ोत्तरी , 24 घंटे में मिले 18930 नए मरीज़; 35 की मौत, जाने आज की अपडेट

Coronavirus: महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के तीन हजार से ज्यादा केस मिले. उधर दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 600 नए मामले सामने आए और महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई.

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 18930 नए मरीज़ मिले हैं. जबकि इस दौरान 35 लोगों की मौत हो गई. बुधवार के मुकाबले आज करीब ढाई हज़ार ज्यादा केस आए हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या अब 119457 हो गई है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट अब 4.32% पर पहुंच गई है.

महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के तीन हजार से ज्यादा केस मिले. बुधवार को यहां 3142 लोगों को वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया. मुंबई में 695 लोग कोरोना से संक्रमति हुए. अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 19981 पर पहुंच गई है. ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 358 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,30,427 हो गई.

तमिलनाडु का हाल बेहाल 

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु में कोरोना के 2,743 नए मामले दर्ज किए. मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 1,791 लोग कोरोना से ठीक हुए. राजधानी चेन्नई में 1,062 नए केस सामने आए.

लड़कियों को कैसे किया जाए खुश? लोगो ने Google पर इसका तरीका ढूंढ लिया है

दिल्ली में आये नए 600 केस

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 600 नए मामले सामने आयए और महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर कम होकर 3.27 प्रतिशत रही. दिल्ली में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,38,648 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,276 पहुंच गई है. मंगलवार को संक्रमण के 615 मामले दर्ज किये गये थे जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,590 हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 420 मामले दर्ज किये गये थे जबकि संक्रमण दर 5.25 प्रतिशत थी जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई थी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के इतने केस आये सामने 

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 220 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,55,244 हो गई है. चार लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. रायपुर से 36, दुर्ग से 62, राजनांदगांव से 13, बालोद से चार, बेमेतरा से नौ, कबीरधाम से सात, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से 12, बिलासपुर से 20, रायगढ़ से चार, कोरबा से नौ, जांजगीर-चांपा से 14, मुंगेली से दो, सरगुजा से 15, कोरिया से तीन, सूरजपुर से दो, बलरामपुर से दो, जशपुर से दो और बस्तर से तीन मामले सामने आए.

खरीदने पर मजबूर हो जाओगे इस स्मार्ट फ़ोन को ,इस 5G Smartphone फ़ोन के आप फीचर्स जानकर हो जाओगे हैरान

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments