Home Tec/Auto WhatsApp पर ऐसे बनायें शॉर्टकट बिना App ओपन किये होगी चैटिंग

WhatsApp पर ऐसे बनायें शॉर्टकट बिना App ओपन किये होगी चैटिंग

0
WhatsApp पर ऐसे बनायें शॉर्टकट बिना App ओपन किये होगी चैटिंग

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में ढेर सारे ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जिनके बारे में ज्यादा यूजर्स को जानकारी नहीं है। ऐसा ही एक मजेदार फीचर शॉर्टकट्स है, जो बिना ऐप ओपेन किए अपने पसंदीदा लोगों के साथ चैटिंग का विकल्प देता है। अब चाहे आपका बेस्ट फ्रेंड हो या फिर बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, उनका कोई भी मेसेज मिस नहीं होगा और आप उनसे फटाफट चैटिंग कर पाएंगे।

वॉट्सऐप में शॉर्टकट बनाने का विकल्प एंड्रॉयड फोन्स और आईफोन मॉडल्स दोनों में मिलता है। आप किसी कॉन्टैक्ट के अलावा ग्रुप का शॉर्टकट भी बना सकते हैं। यानी कि अगर कोई ग्रुप आपका फेवरेट है, तो उसे होम-स्क्रीन पर रखा जा सकता है। इस तरह आपको वॉट्सऐप ओपेन करने या फिर स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप सिंगल टैप के बाद अपने मेसेजेस भेज सकेंगे। आइए इसका तरीका आपको बताते हैं।

Android में ऐसे बनाएं शॉर्टकट

  • WhatsApp खोलें: सबसे पहले अपने Android डिवाइस पर WhatsApp एप्लिकेशन ओपेन करें।
  • चैट को सेलेक्ट करें: उस यूजर या ग्रुप के चैट पर जाएं, जिसके लिए आप शॉर्टकट बनाना चाहते हैं।
  • चैट पर लॉन्ग टैप करें: चैट पर अपनी उंगली दबाकर रखें और इसके सेलेक्ट होने के बाद दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें।
  • Add chat shortcut चुनें: आखिर में Add chat shortcut ऑप्शन पर टैप करें और यह शॉर्टकट होम-स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

iPhone यूजर्स के लिए ये तरीका

आईफोन पर आप सीधे WhatsApp से होम स्क्रीन पर शॉर्टकट नहीं बना सकते हैं और आपको इसके बजाय Shortcut ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

  • Shortcut ऐप ओपेन करें: अपने iPhone पर Shortcut ऐप खोलें।
  •  ‘+’ बटन पर टैप करें: ‘+’ बटन पर टैप करके एक नया शॉर्टकट बनाएं।
  • यहां ‘Apps’ चुनें: ‘Apps’ टैब चुनें और ‘WhatsApp’ ढूंढें।
  •  ‘Send message via WhatsApp’ चुनें: आपको ‘Send message via WhatsApp’ ऑप्शन पर टैप करना है।
  • ‘Receiver’ चुनें: उस यूजर का नाम या कॉन्टैक्ट नंबर चुनें, जिसके लिए आप शॉर्टकट बनाना चाहते हैं।
  •  शॉर्टकट को नाम दें: अपने शॉर्टकट के लिए एक नाम टाइप करें।
  • ‘Add to home screen’ चुनें: आखिर में ‘Add to home screen’ बटन पर टैप करें।
  • बता दें, होमस्क्रीन पर शॉर्टकट बनाने के बाद इसपर टैप करते ही सीधे चैट विंडो ओपेन हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version