Credit Card New Rule:अगले महीने यानी 1 मई 2024 से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के नए नियम लागू हो रहे हैं. अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है तो फटाफट पढ़िए क्या हैं ये.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने हाल ही में अपने सुपर-प्रीमियम आईडीएफसी फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड को छोड़कर सभी क्रेडिट कार्ड्स (Credit Card) में बदलाव का एलान किया है, जो 1 मई 2024 से लागू होंगे. इसके तहत प्राइवेट बैंक ऑनलाइन खर्च के लिए रिवॉर्ड पॉइंट कम करेगा, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए ज्यादा खर्च-आधारित मानदंड लागू करेगा और यूटिलिटी और किराया भुगतान के लिए शर्तों को अपडेट करेगा.
कितनी हुई कटौती
एक स्टेटमेंट साइकिल में 20,000 रुपए तक के ऑनलाइन खर्च के लिए रिवॉर्ड पॉइंट को तीन गुना (3X) कर दिया जाएगा. ये मौजूदा समय में 6 गुना (6X) है. हालांकि, कार्डहोल्डर्स प्रति माह 20,000 रुपए से ज्यादा के खर्च पर 10 गुना (10X) रिवॉर्ड पॉइंट्स पा सकते हैं. लेकिन शिक्षा, वॉलेट रिलोड्स और सरकारी सर्विस लेनदेन के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स में बदलाव कर 3X कर दिया जाएगा. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा कि इस सीमा से नीचे के बिल पर सरचार्ज नहीं लगेगा, लेकिन इससे ऊपर के बिल पर 1% फीस (Credit Card Fees) और जीएसटी (GST) लगेगा.
हालांकि, यह यूटिलिटी सरचार्ज फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, एलआईसी क्लासिक क्रेडिट कार्ड और एलआईसी सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर लागू नहीं होगा. एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के संबंध में, आईडीएफसी फर्स्ट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड पर मुफ्त घरेलू एयरपोर्ट लाउंज विजिट की संख्या प्रत्येक तिमाही में चार से घटाकर दो कर दी जाएगी. जबकि फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड पर यूजर्स अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों एयरपोर्ट्स के लाउंज का प्रति तिमाही दो बार इस्तेमाल कर सकेंगे, जो पहले चार थी. बैंक किराये के लेनदेन के लिए फीस बढ़ाकर 249 रुपए प्रति लेनदेन या 1% प्लस 18% जीएसटी (जो भी ज्यादा हो) कर देगा.
ये बैंक भी कर चुके हैं बेनिफिट्स में कटौती
एक्सिस बैंक (Axis Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और यस बैंक (Yes Bank) भी अपने कार्ड्स पर बेनिफिट्स में कटौती कर चुके हैं. हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने कोरल क्रेडिट कार्ड और मेकमाईट्रिप आईसीआईसीआई बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड सहित कई क्रेडिट कार्ड्स पर कॉम्प्लीमेंटरी एयरपोर्ट के लाउंज एक्सेस के लिए जरूरी कम से कम खर्च को बढ़ाकर 35,000 रुपए कर दिया था. इस बीच यस बैंक (Yes Bank) ने अब अपने सभी क्रेडिट कार्ड्स पर घरेलू लाउंज एक्सेस बेनिफिट का लाभ उठाने के लिए कम से कम खर्च 10,000 रुपए कर दिया है. इसके अलावा एक्सिस बैंक 20 अप्रैल से मैग्नस क्रेडिट कार्ड में बदलाव करेगा.
इसे भी पढ़े-
- FD Interest Rates: बड़ी खबर! यहाँ FD पर मिल रहा है 9.40 फीसदी तक ब्याज, जल्दी से करालें FD
- FD Rate Hike: इस बैंक ने एक महीने में तीसरी बार बढ़ाया FD पर ब्याज, चेक करें नए एफडी रेट्स
- Jio के इस प्लान में Free OTT प्लेटफॉर्म के साथ रोज 2.5GB डाटा भी, देखें प्लान डिटेल्स