IPL 2023: लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी गेंद पर एक विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान केएल राहुल 20 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। जिसकी आलोचना हो रही है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) ने आखिरी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को एक विकेट से हराया। अगर मैच का नतीजा आरसीबी के पक्ष में चला गया होता, तो सबसे ज्यादा बैंड एलएसजी के कप्तान केएल राहुल की ही बजती। 213 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए केएल राहुल ने 20 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली थी।
इसे भी पढ़ें – OnePlus फोन की पहली सेल आज फ्री में पाइये इयरबड्स, 108MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये बरदस्त फीचर्स
एलएसजी की जीत के बावजूद केएल राहुल अपनी इस पारी को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज डोडा गणेश ने ट्विटर पर जमकर राहुल की क्लास लगाई है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘केएल राहुल की यह पारी आईपीएल इतिहास की सबसे भयंकर बर्बार पारी थी, अगर मैच को नजर में रखें। उनके दिमाग में चल क्या रहा था? सच में इस लेवल पर इस तरह की चीजें लंबे समय तक नहीं चल सकती हैं। यह कोई स्कूल क्रिकेट नहीं है।’ यह पहला मौका नहीं है, जब केएल राहुल अपने स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं।
मैच की बात करें तो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मैच में आरसीबी ने 20 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में एलएसजी 23 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। मार्कस स्टॉयनिस और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं दिखाई होती, तो एलएसजी के लिए यह मैच जीतना नामुमकिन सा नजर आ रहा था।