CSK vs MI highlight : आईपीएल 2024 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से करारी मात दी। बता दें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने भले ही शतक जड़ा लेकिन उसका इम्पैक्ट मुंबई इंडियंस पर नहीं पड़ा क्योंकि हिटमैन के शतक के बावजूद रोहित शर्मा को हार का सामना करना पड़ा।
MS DHONI ने 500 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की
MI vs CSK Match Highlights: आईपीएल(IPL) 2024 के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस(MI) को 20 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। बता दें, मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 206 रन का स्कोर खड़ा किया था। टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही लेकिन मुंबई के मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों ने धोंखा दे दिया। जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस 186 रन ही बना पायी। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (69 रन), शिवम दुबे ( नाबाद 66 रन) और अंत में धोनी के छक्कों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 206 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाये थे। आखिरी ओवर में धोनी के लगातार तीन छक्कों ने फैंस को गदगद कर दिया. यही मुंबई इंडियंस की हार का कारण भी बना। उन्होंने हार्दिक पांड्या के इस ओवर में 4 गेंदों का सामना किया कर 500 की स्ट्राइक रेट से 20 रन बना दिए।
🔥 6️⃣6️⃣6️⃣ 🔥by Jersey 7️⃣#MSDhoni𓃵 #CSKvsMI
Video by JioCinema pic.twitter.com/RgzaFPosdz
— Jigyanshu✌️ (@iamjigyanshu) April 14, 2024
मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जी और श्रेयस गोपाल को 1-1 विकेट मिला. जसप्रीत बुमराह को भले ही कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए. आकाश मधवाल, मोहम्मद नबी और रोमारियो शेफर्ड को कोई विकेट नहीं मिला. शानदार प्रदर्शन के बावजूद हारी
MS DHONI के 20 रन के आगे रोहित शर्मा का शतक फ्लॉप
मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करने रोहित शर्मा के बल्ले से नाबाद शतकीय पारी जरूर देखने को मिली लेकिन उससे मुंबई इंडियंस को कोई खास फायदा नहीं हुआ। हार का सबसे कारण बाकी खिलाड़ियों का साथ न मिलने की वजह से वह टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके. रोहित ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़े रन बनाने में कामयाब नहीं हो सका. चेन्नई सुपर किंग्स के मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन दिए. वहीं, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान ने 1-1 विकेट लिया.
इन्हें भी पढ़ सकते हैं-
- प्रीति जिंटा ने किया चौंकाने वाला खुलासा कहा, “रोहित शर्मा के लिए अपनी जान की शर्त लगाऊंगी”
- Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, जानिए क्या है खास?
- Sanju Samson Run Out Viral video: संजू सैमसन का ये रन आउट देख याद आ जायेंगे एमएस धोनी, देखें वीडियो