CSK vs MI, IPL 2023 : चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई को हरा दिया. इस सीजन मुंबई की टीम दूसरी बार CSK से हारी है. और इस हार के सबसे बड़े जिम्मेदार उनके बल्लेबाज रहे. मुंबई के बोलर्स इस मैच में एकदम नहीं चले. नेहाल वढेरा ने फिफ्टी मार, किसी तरह से टीम को 139 तक पहुंचाया.
जबकि तमाम बड़े नाम कुछ खास किए बिना ही लौट गए. बीते मैच में कमाल करने वाले सूर्यकुमार से भी इस मैच में कुछ नहीं हुआ. सबसे पहले तो तुषार देशपांडे ने मुंबई के झटका दिया. उन्होंने कैमरन ग्रीन को आउट किया. और फिर दीपक चाहर ने एक ही ओवर में ईशान किशन और नंबर तीन पर आए रोहित शर्मा को वापस भेजा.
इसके बाद सूर्या ने नेहाल के साथ मिलकर एक अच्छी पार्टनरशिप की. दोनों ने मिलकर 55 रन जोड़े. लेकिन तभी रविंद्र जडेजा ने सूर्या का विकेट झटक लिया. उन्होंने 22 गेंदों पर 26 रन बनाए. ग्यारहवां ओवर लेकर आए जडेजा ने तीसरी गेंद थोड़ी तेज फेंकी. सूर्या इसे कट करने के लिए बैकफुट पर गए, लेकिन गेंद की लाइन में नहीं आ पाए.
और गेंद सीधे जाकर मिडल स्टंप पर लगी. सूर्या चौथी बार जड्डू का शिकार होकर पविलियन वापस गए. और ऐसा होते ही चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल ने उनके मजे ले लिए. CSK ने ट्वीट किया,
#SirJadeja pic.twitter.com/NQ0XMdbtno
— Mohammed Sheriff (@mohammedsheriff) May 6, 2023
अब ये तो आपको पता ही है कि सूर्या के फ़ैन्स प्यार से उन्हें SKY भी बुलाते हैं. और CSK ने यहीं खेल कर दिया. मैच से पहले चेन्नई में बारिश का भी अनुमान था. और CSK ने बहुत स्मार्ट तरीके से इसका फायदा उठा, मुंबई और सूर्या के मजे ले लिए. बात मैच की करें तो मुंबई ने इस मैच के लिए अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया था. खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित नंबर तीन पर आए. उन्होंने इस मैच से पहले नौ पारियों में 184 रन बनाए थे.
हालांकि, ये चाल भी उनके काम नहीं आई. रोहित बिना खाता खोले वापस गए. और उनके आउट होने के बाद नंबर पांच पर सूर्यकुमार आए. पिछले मैच में सूर्या ने बेहतरीन बैटिंग की थी. पंजाब किंग्स के खिलाफ़ उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में 66 रन बनाए थे. लेकिन इस मैच में वह ये कारनामा दोहरा नहीं पाए.
मुंबई की टीम 20 ओवर्स में 139 रन ही बना पाई. वढेरा ने सबसे ज्यादा 64 रन की पारी खेली. CSK के लिए मतीशा पतिराना ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जबकि दीपक चाहर और तुषार देशपांडे के हिस्से दो-दो विकेट आए. रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.
जवाब में CSK ने 17.4 ओवर्स में ही छह विकेट से मैच जीत लिया. डेवन कॉन्वे ने 44 रन बनाए. जबकि रुतुराज गायकवाड़ ने 30 रन की पारी खेली. शिवम दुबे 26 रन बनाकर नाबाद लौटे.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023 :”शेर-शेर होता है” विराट कोहली ने बनाया धाँसू रिकॉर्ड, आईपीएल में इतने 50 फिफ्टी लगाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी बने