IPL 2023, CSK vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नया रिकॉर्ड बन गया है। करोड़ों फैंस घर बैठे फ्री में आईपीएल के मैचों का लुत्फ ले रहे हैं।
सोमवार को बेंगलुरु में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुकाबले ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। दरअसल, इस मैच को 2.4 करोड़ लोगों ने लाइव देखा, जो अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप है। ताबड़तोड़ रन बनने के बाद इस मैच का नतीजा आखिरी ओवर में निकला। सीएसके ने इस मैच में 8 रनों से जीत दर्ज की।
CSK vs RR को मिली थी 2.2 करोड़ व्यूअरशिप
इससे पहले बुधवार को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच को 2.2 करोड़ की व्यूअरशिप मिली थी। ये चेन्नई के कप्तान के रूप में एमएस धोनी का 200वां मैच था। बुधवार को आखिरी ओवर में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या को इस सीजन में पहली बार 20 मिलियन के पार पहुंचा दिया।
ऑनलाइन दर्शकों की संख्या में वृद्धि करने की वजह मुफ्त मैच के अलावा 4k क्वालिटी, दर्शकों के लिए कई कैमरा विकल्प और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री शामिल हैं।
Highest peak viewership on JioCinema in IPL 2023:
CSK vs RCB – 2.4 Cr
CSK vs RR – 2.2 Cr
RCB vs LSG – 1.8 Cr
SRH vs KKR – 1.7 Cr
MI vs DC – 1.7 Cr
CSK vs LSG – 1.7 Cr
CSK vs GT – 1.6 Cr pic.twitter.com/hcqFcoyBc9— Johns. (@CricCrazyJohns) April 17, 2023
.@ChennaiIPL come out on top in the mid-table clash as they beat #RCB by 8 runs in highly entertaining and run-filled #TATAIPL match. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/QZwZlNk1Tt#RCBvCSK pic.twitter.com/jlEz6KmM0V
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2023
ऐसा रहा मैच
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 226 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी। इस मैच में यूं तो कई कैच छूटे, लेकिन अंतत: सीएसके ने आरसीबी के घर में ये मुकाबला जीत लिया। CSK के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 83 जबकि शिवम दुबे ने 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
वहीं अजिंक्य रहाणे ने 37 रन बनाए। आरसीबी के ओपनर विराट कोहली का बल्ला नहीं चल सका। वे महज 6 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद फाफ डु प्लेसिसस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 76 रन बनाए। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके।