WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC) का फाइनल खेला जाने वाला है।
खिताबी मुकाबले के लिए घोषित टीम इंडिया(TEAM INDIA) में अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane) की वापसी हुई है। रहाणे(Rahane) ने टीम के लिए कई मैच खेले हैं। वे इस कमबैक पर काफी खुश हैं। उनका एक वीडियो बीसीसीआई(BCCI) ने हाल ही में शेयर किया है।
इसे भी पढ़ें – WTC फाइनल के लिए प्लेइंग-11 लिस्ट हुई जारी, मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
अजिंक्य रहाणे की कमबैक स्टोरी | Comeback story of Ajinkya Rahane
टीम इंडिया से लगभग 19 महीने तक बाहर रहने वाले रहाणे ने डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर रन बनाए। उन्होंने इसमें शतक भी जड़ा। डोमेस्टिक के बाद आईपीएल 2023 में उन्हें सीएसके की तरफ से खेलने का मौका मिला।
जिसे भी उन्होंने दोनों हाथों से कबूल किया और प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसे में जब चोटिल हुए श्रेयस अय्यर की जगह रिप्लेसमेंट की बात आई तो सिलेक्टर्स ने रहाणे पर भरोसा जताया। अब वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिडल ऑर्डर में खेलेंगे।
इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023 : एशिया कप से पहले बौखलाया पाकिस्तान, सीरीज खेलने से कर दिया इंकार
मुश्किल समय में किसने दिया रहाणे का साथ?
अजिंक्य रहाणे ने BCCI की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में कहा कि ‘मेरे लिए टीम इंडिया में फिर से वापसी करना काफी भावनात्मक पल है। इस कठिन समय के दौरान मेरे परिवार ने मेरा पूरा साथ दिया। मेरा सपना आज भी भारत के लिए खेलना है।’
Emotions on #TeamIndia comeback ☺️
Preps for the #WTC23 🙌
Support from family & friends 👍In conversation with comeback man @ajinkyarahane88 👌👌 – By @RajalArora
Full Interview 🎥🔽
https://t.co/hUBvZ5rvYD pic.twitter.com/vJINbplobY— BCCI (@BCCI) June 3, 2023
रोहित शर्मा एक अच्छे कप्तान -रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने आगे इस वीडियो में अपने दोस्त और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘रोहित ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी को काफी बखूबी निभाया है। सभी अपना योगदान दे रहे हैं और हम सभी फॉर्मेट में निरंतरता के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित और राहुल भाई टीम को काफी बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं।’
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS : WTC फ़ाइनल में हुई 5 खूंखार खिलाड़ियों की एंट्री बनेंगे टीम इंडिया के लिए काल, जानकर टीम में मचा हड़कंप