Home News David Warner Retirement : “इस दिन लूंगा सन्यास”, डेविड वॉर्नर ने...

David Warner Retirement : “इस दिन लूंगा सन्यास”, डेविड वॉर्नर ने रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात

0
David Warner Retirement : "इस दिन लूंगा सन्यास", डेविड वॉर्नर ने रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात

David Warner Retirement Confirmed: “इस दिन लूंगा सन्यास”,डेविड वॉर्नर ने अपने इस बयान मचाया क्रिकेट जगत में तहलका आपको बता दें, डेविड वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 फॉर्मेट से भी अपना रिटायरमेंट कंफर्म कर दिया है। हालांकि वह टी20 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे।

David Warner Retirement Confirmed: कहते हैं ना कि शेर कितना भी बूढ़ा क्यों ना हो जाए वो शिकार करना नहीं भूलता है, ऐसा ही कुछ डेविड वॉर्नर के साथ भी है। पिछले महीने टेस्ट व वनडे से रिटायरमेंट लेने के बाद शेर आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले नए मिशन पर जुट गया है। भले ही इस शेर ने दो फॉर्मेट छोड़ दिए हैं लेकिन शिकार करना नहीं छोड़ा है। वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में जिस तरह खेला वो दिखाता है कि उनके अंदर कितना दम है। डेविड वॉर्नर ने इस सीरीज के तीन मैचों में 173 रन बनाए। पहले मैच के बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट लेने के संकेत दिए थे। तीसरे टी20 में 81 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने इस खबर को कंफर्म भी कर दिया।

 Read Also: AUS vs WI 2nd T20I, “RUN OUT VIDEO” : “साफ रन आउट” लेकिन अंपायर ने नहीं दिया आउट, बल्लेबाज ने अंपायर को बोला “Thank you”, गेंदबाज हुआ आगबबूला, देखें वीडियो

जानिए क्या बोले डेविड वॉर्नर?

डेविड वॉर्नर को इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने तीन मैचों में 70, 22 और 81 रन की पारियां खेलीं। तीसरे मैच के बाद उन्होंने कहा कि अच्छा लगा जिस तरह से लड़कों ने खेला। इस सीरीज के बाद अब मेरे पास अभी काफी समय है, अगली न्यूजीलैंड सीरीज फिर आईपीएल और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार होना है। अपने बच्चों के साथ रहकर और घर पर रहकर अच्छा लगा। मैं ठीक हूं और सच बताऊं तो अब बस हो गया। कई युवा खिलाड़ी हैं, अब उन्हें आगे आकर अपना काम करना चाहिए।

अपने ही घर पर खेला जायेगा आखिरी मुकाबला

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर संभवत: अपना आखिरी मैच खेल लिया है। उन्होंने पिछले महीने टेस्ट व वनडे से संन्यास ले लिया था। अब इसके बाद वह टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं। फिर आईपीएल 2024 होगा और फिर यूएसए(USA) व वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। ऐसे में अब उन्हें दोबारा अपने घर पर इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका शायद नहीं मिलेगा। वॉर्नर ने अपनी इस कथित आखिरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया और 49 गेंदों पर 81 रन बनाए।

जानिए कैसा रहा डेविड वॉर्नर का करियर?

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने अपने देश के लिए कुल 112 टेस्ट मैच खेलते हुए 8786 रन बनाए जिसमें 26 शतक और 37 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भी उनका जलवा रहा और 161 मुकाबलों में उन्होंने 6932 रन बनाए। वनडे में डेविड वॉर्नर के नाम 22 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हुए। वहीं टी20 इंटरनेशनल में वॉर्नर अभी तक अपनी टीम के लिए 102 मैच में 3067 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।

 Read Also: Valentine Day Sale धमाका! Samsung का लेटेस्ट फोन पर 12000 का तगड़ा डिस्काउंट, सीमित समय के लिए ऑफर, चेक डिटेल्स

Exit mobile version