DC vs GT, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 7वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगी. दिल्ली भी चेन्नई सुपर किंग्स की तरह 4 साल बाद होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. ऐसे में डेविड वॉर्नर की टीम की नजर धोनी की सीएसके की सफलता दोहराने पर होगी. इस मैच के लिए दिल्ली के डगआउट में ऋषभ पंत मौजूद रहेंगे. ऐसे में दिल्ली की टीम का हौसला सातवें आसमान पर रहेगा.
IPL 2023 में आज डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी. दिल्ली को अपने पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच में ना तो दिल्ली की बल्लेबाजी चली थी, न ही गेंदबाजी.गुजरात के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की टीम अपनी इस कमजोरी को दूर कर जीत के इरादे से उतरेगी.
इसी भी पढ़ें – मैच शुरू होने से पहले आरसीबी को लगा तगड़ा झटका, खतरनाक बैटमैन हुआ हुआ आईपीएल से बाहर
दिल्ली की टीम भी चेन्नई सुपर किंग्स की तरह 4 साल बाद घर वापसी कर रही है. दिल्ली कैपिटल्स 2019 के बाद घर में अपना पहला मैच खेलेगी. ऐसे में डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली दिल्ली टीम भी सीएसके की तरह घर में जीत दर्ज करना चाहेगी. पिछले साल दोनों टीमों के बीच हुआ इकलौता मैच गुजरात टाइटंस जीती थी.
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स का हौसला बढ़ाने के लिए डगआउट में ऋषभ पंत मौजूद रहेंगे. सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद ये पहला मौका होगा, जब पंत क्रिकेट मैदान पर नजर आएंगे. ऐसे में अगर दिल्ली की टीम गुजरात टाइटंस को चौंका दें तो किसी को हैरानी नहीं होगी.
इसी भी पढ़ें – IPL 2023: “वाह क्या खिलाड़ी है” काइल मेयर्स और मार्क वुड की परफॉर्मेंस देख मॉर्ने मॉर्कल ने कही खुश कर देने वाली बात
दोनों टीमों को द.अफ्रीकी खिलाड़ियों से उम्मीद
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों को अपने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों का इंतजार है. दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही थी, जो रविवार को ही खत्म हुई है. इसके बाद आईपीएल में हिस्सा लेने वाले डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्किया एक ही फ्लाइट में सवार होकर जोहानिसबर्ग से दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली की नजर इस बात पर होगी कि नॉर्किया और एनगिडी गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में खेलन के लिए उपलब्ध रहें.
वहीं, केन विलियम्सन के चोटिल होने के बाद गुजरात के लिए डेविड मिलर पहले के मुकाबले और अहम हो गए हैं. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ मिलर उतर सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स लंबे सफर के बाद दोनों तेज गेंदबाजों एनगिडी और नॉर्किया को खिलाने का शायद ही जोखिम ले. लेकिन, नॉर्किया दिल्ली के लिए एक्स फैक्टर वाले खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. क्योंकि उनके पास रफ्तार है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली प्लेइंग-XI में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को मौका देती है या नहीं.
पेस अटैक के आगे ढेर हुई थी दिल्ली
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स मार्क वुड की रफ्तार के आगे ढेर हो गई थी. गुजरात के पास भी मोहम्मद शमी, जोश लिटिल और अल्जारी जोसेफ जैसे तेज गेंदबाज हैं, जिनकी पास भले ही वुड की रफ्तार ना हो. लेकिन, कंडीशंस तेज गेंदबाजी के थोड़ी भी अनुकूल रही तो ये गेंदबाज दिल्ली की परेशानी बढ़ा सकते हैं.
इसी भी पढ़ें – IPL 2023: ऋतुराज गायकवाड़ इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बने काल, आगे बढ़कर लगाया तुफानी छक्का, देखें वीडियो